Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: चकाई में सुमित सिंह की सभा में उमड़ा जनसैलाब, नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर जताया विश्वास Bihar Election 2025: ‘लालू के जंगलराज जैसी ही नीतीश सरकार की हालत’, बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बोले प्रशांत किशोर
25-Jun-2025 05:04 PM
By First Bihar
BETTIAH: बेतिया में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद थाने में परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की गयी। मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बेतिया में उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब सिरिसिया थाना क्षेत्र के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के बाद थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। घटना 21 जून की है, जब सिरिसिया थाना क्षेत्र के आजाद चौक पर एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण शव के साथ सिरिसिया थाना पहुंचे और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाने लगे।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो थानाध्यक्ष सो रहे थे। काफी देर तक इंतजार के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई जो झड़प में बदल गई। ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया। जवाब में पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें दो ग्रामीण घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।घटना की गंभीरता को देखते हुए बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिरिसिया थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस-प्रशासन हालात को काबू में रखने की कोशिश कर रही है।
इधर बेतिया डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था। जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसे पहले ही जब्त कर लिया गया है।पुलिस मामलें मे अग्रतर कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट