ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी

Bihar Crime News: लव मैरिज का विरोध करना पड़ा भारी, लड़के के फूफा को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़े एक मामले ने मंगलवार रात खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक युवक के निकाह का विरोध करने पर उसके फूफा की हत्या कर दी गई.

Bihar Crime News

12-Jun-2025 12:31 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना अंतर्गत मझौरा नया टोला में प्रेम-प्रसंग से जुड़े एक मामले ने मंगलवार रात खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक युवक के निकाह का विरोध करने पर उसके फूफा की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद सतार अंसारी के रूप में हुई है, जो प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


घटना की शुरुआत 8 जून की रात को हुई, जब लदनियां प्रखंड के देवधा थाना क्षेत्र निवासी मो. आजाद को गांव की एक युवती के साथ बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई, जिसके बाद दोनों को थाना लाया गया। थाना परिसर में ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत हुई, जिसमें दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने 9 जून को दोनों को ग्रामीणों की सहमति पर छोड़ दिया, और उसी दिन निकाह सम्पन्न कराया गया।


हालाँकि, इस शादी का विरोध मो. आजाद के फूफा मो. सतार अंसारी ने किया। वह मझौरा गांव के ही निवासी थे और उन्होंने इस निकाह को अनुचित बताते हुए सवाल उठाए। उनके विरोध से लड़की पक्ष के लोगों में आक्रोश बढ़ गया और स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण होती चली गई। ग्रामीणों के अनुसार, इसी विवाद के चलते मंगलवार रात करीब 10 बजे लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने मो. सतार अंसारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर नशे में थे और बताया गया है कि उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है।


इस हमले में सतार अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना में आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें आमीन अंसारी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें दरभंगा रेफर किया गया है। अन्य घायलों में खालिक अंसारी, अयूब अंसारी, यूनिस अंसारी और मसुदा खातून शामिल हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह बासोपट्टी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसआई मधु कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया। पुलिस ने लड़की, उसकी मां समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। बासोपट्टी थाना के अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है, और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है।