Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
14-Jun-2025 07:36 PM
By First Bihar
JAMUI: चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयडीह गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतका के परिजन इस मामले को दहेज हत्या बता रहे हैं। मृतका का मायकेवालों का आरोप है कि दहेज की लालच में उनकी बेटी की पति और ससुरासवालों ने मौत के घाट उतार दिया है। मृतका की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। जिसकी शादी 5 जून 2022 को राजकुमार पाण्डेय उर्फ राजा पाण्डेय के साथ हुई थी।
मृतका के भाई विवेकानंद पाण्डेय उर्फ सोनू पाण्डेयो जमुई जिले के कल्याणपुर के रहने वाले हैं। चांदन थाना में आवेदन देकर उन्होंने अपनी बहन की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगाया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही प्रियंका को लगातार पांच लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन प्रियंका कई बार फोन पर उसे ससुराल में हो रही मारपीट और प्रताड़ना की जानकारी देती रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी के जन्म के बाद से प्रियंका पर अत्याचार और अधिक बढ़ गए थे। शुक्रवार रात जब उन्हें बहन की हालत की खबर मिली तो वह तत्काल ससुराल पहुंचे, जहां प्रियंका का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतका के भाई ने पति राजकुमार पाण्डेय, सास सरिता देवी, ससुर जितेंद्र पाण्डेय, ननद रानी देवी और अन्य अज्ञात परिजनों के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही चांदन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वर्तमान में गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतका के मायके पक्ष में गहरा शोक और रोष व्याप्त है।
विवेकानंद ने बताया कि उनकी बहन कई बार फोन पर प्रताड़ना की जानकारी देती थी। कई बार समझाने-बुझाने के बाद भी ससुराल पक्ष का व्यवहार नहीं बदला। बेटी के जन्म के बाद से जो नौ माह की है तब से प्रताड़ना और बढ़ गई थी। पीड़ित परिजन ने चांदन थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। फिलहाल घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतका के मायके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।