ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

मुंगेर में युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा, पुलिस से कार्रवाई की मांग

बताया जाता है कि एक दिन पहले लापता युवक की लाश गंगा में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या की गयी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

bihar

18-Jun-2025 10:45 PM

By First Bihar

MUNGER: मुंगेर मे हत्या के विरोध में शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर आगजनी की और हंगामा मचाया। रोड जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  कई थानों की पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। बताया जाता है कि एक दिन पहले लापता युवक की लाश गंगा में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या की गयी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है..


दरअसल मुंगेर शहर के कष्टहरणी घाट के समीप बुधवार को गंगा में तैर रहा एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया । जिसके सिर में गोली मार कर अपराधियों ने हत्या करने के बाद उसे गंगा में फेंक दिया था । पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पे।पुलिस के द्वारा जारी किया गया फोटो के बाद । जिसके बाद मृतक की पहचान मीरगयाशचक निवासी मो रुस्तम के रूप मे हुई, जब सोशल मीडिया पर मृतक कि तस्वीर को परिजनों ने देखा और दौड़ते-भागते सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा । 


जहां पर मीरगयाशचक निवासी मो. कमरूद्दीन ने शव की पहचान अपने छोटे बेटे 25 वर्षीरू मो.रूस्तम के रूप में किया।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सफियासराय बाजार समिति प्रांगण में सब्जी का कारोबार करता है और तीन भाई व तीन बहन में सबसे छोटा है । मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे वह घर से निकला था। उसने अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ दिया था ।हमलोग उसे ढूढ़ रहे थे तो किसी ने मोबाइल पर उसका मृत फोटो दिखाया. रूस्तम की किसने और क्यों हत्या किया यह मुझे मालूम नहीं है । 


किसी से उसका व उसके परिवार का विवाद नहीं है ।वहीं परिजनों और शहरवासियों के द्वारा युवक की हत्या के विरोध में शहर के मुर्गियाचक के पास सड़क को जाम करते हुए सड़क पे आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग करने लगे । शहर को एका एक जाम कर देने से जाम तुड़वाने को ले एसपी सैयद इमरान के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच जाम को तुड़वाया । साथ ही एसपी ने मीडिया को कहा कि परिजनों के बयान पे अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।