ब्रेकिंग न्यूज़

Vetenary College in Patna: पटना के इस कॉलेज में एडमिशन ले लिया तो नौकरी पक्की, डिग्री से पहले शानदार जॉब Bihar Teacher News: महिला शिक्षकों के खेल को DM ने पकड़ लिया..सस्पेंड करने के बाद कराया केस, जानें... Mahavatar Narsimha: 'महावतार नरसिम्हा’ बनी दर्शकों की पहली पसंद, तीसरे हफ्ते भी जारी है धमाकेदार कमाई DGP Bihar Orders: बिहार में अब माननीयों पर नकेल कसेगी पुलिस, सांसद-विधायक से जुड़े केस की जांच होगी तेज; DGP ने दिए सख्त निर्देश DGP Bihar Orders: बिहार में अब माननीयों पर नकेल कसेगी पुलिस, सांसद-विधायक से जुड़े केस की जांच होगी तेज; DGP ने दिए सख्त निर्देश NEET UG 2025: नीट यूजी के काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव, इस दिन तक बढ़ी चॉइस फिलिंग की डेडलाइन Ashutosh Shahi Murder Case: बिहार के चर्चित आशुतोष शाही मर्डर केस में पुलिस पर गंभीर आरोप, पटना हाई कोर्ट ने SSP से मांगा जवाब Ashutosh Shahi Murder Case: बिहार के चर्चित आशुतोष शाही मर्डर केस में पुलिस पर गंभीर आरोप, पटना हाई कोर्ट ने SSP से मांगा जवाब Bihar Politics: शहीद दिवस पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन, राज्यपाल-मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: शहीद दिवस पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन, राज्यपाल-मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

पटना का कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा अपने गैंग के साथ गिरफ्तार, दीघा में गैंगवार की थी साजिश

पटना पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात अपराधी अजय वर्मा को उसके तीन साथियों के साथ दीघा से गिरफ्तार किया। चारों किसी बड़ी गैंगवार की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और एक कार जब्त की।

bihar

24-Jun-2025 02:44 PM

By First Bihar

PATNA: पटना पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना का कुख्यात अपराधी अजय वर्मा को उसके गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई की गयी। अजय वर्मा और उसके 3 गुर्गों को दीघा इलाके से गिरफ्तार किया गया। ये चारों किसी बड़ी गैंगवार को अंजाम देने के फिराक में थे। इसी वारदात को अंजाम देने के लिए चारों दीघा में जुटे थे। लेकिन तभी पुलिस को किसी ने सूचना दे दी की अजय वर्मा यहां दिख रहा है। फिर क्या था पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर छापेमारी की और मौके से चारों कुख्यात अपराधी को धर दबोचा। 


इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस, मोबाइल और एक कार बरामद किया गया है। अजय वर्मा की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। अजय वर्मा पर हत्या, रंगदारी, अपहरण और डकैती सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। वह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। अजय वर्मा पटना के जमीन पर कब्जा करने और हत्या की सुपारी लेता था। उसके गुर्गे भी इस काम में अजय वर्मा का साथ देता था।


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घघा घाट निवासी स्व.नागेश्वर प्रसाद वर्मा के पुत्र अजय वर्मा, पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी निवासी नंदकिशोर उर्फ पुटन सिंह, सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घघा घाट का रहने वाला अमित कुमार उर्फ पीलिया और आलमगंज के रज्जाक कॉलोनी, घेरा मुहल्ला निवासी साबिर आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है। 

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने कई अहम जानकारियां दीं। इनके निशानदेही पर नंदकिशोर उर्फ टूटन सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई। जहां से 1 जर्मन मेड रिवॉल्वर,1 इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का रिवॉल्वर जो किसी का लाइसेंसी हथियार है। 98 जिंदा कारतूस, 2 पिस्टल मैगजीन, 4 मोबाइल और कार बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार कुछ अपराधकर्मी अपने गिरोह के साथ इलाके में सक्रिय थे। तुरंत हरकत में आई एसटीएफ की टीम ने इलाके में छापेमारी कर अजय वर्मा समेत तीन अन्य को धर दबोचा।


सूत्रों के मुताबिक, अजय वर्मा पर पटना के विभिन्न थानों जैसे सुल्तानगंज, खाजेकला, चौक थाना, आलमगंज थाना, पीरबहोर, कदमकुआं, कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ में रंगदारी, हत्या, अपहरण, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 28 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी के साथ पटना पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को होने से बचा लिया। फिलहाल एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।