ब्रेकिंग न्यूज़

बालू घाट के दफ्तर में घुसकर 7 अपराधियों ने की तोड़फोड़, हथियार के बल पर 5 लाख रुपये लूटे, घटना की तस्वीर CCTV में कैद बिहार में गरीबों के लिए 7 लाख 90 हजार 648 घरों का होगा निर्माण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सौगात: सम्राट चौधरी सड़क हादसे में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की दर्दनाक मौत, सिरदला अंचल कार्यालय से लौट रहे थे नवादा 5 साल की बच्ची का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, डेढ़ महीने पहले हुई थी हत्या, लापरवाह थानेदार सस्पेंड मुजफ्फरपुर में SSC CGL परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ने किया हंगामा, सेंटर पर गड़बड़ी का लगाया आरोप कटिहार के हसनगंज अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 20 साल पहले मरे व्यक्ति के नाम कर दिया मोटेशन बिहार में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का एलान, अब इतने रूपये के हिसाब से किया जाएगा भुगतान पटना डेयरी प्रोजेक्ट फुलवारीशरीफ में 'दही खाओ ईनाम पाओ' प्रतियोगिता, 3 मिनट में 3 किलो 655 ग्राम दही खाकर दानापुर के हरेन्द्र यादव ने जीता प्रथम पुरस्कार Delhi News: आप विधायक नरेश बालियान को मिलेगी राहत? मकोका केस में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया लालू ने राहुल गांधी को खिलाया हरा चना और चूड़ा, तेजस्वी ने मोबाइल पर नीतीश से जुड़ा वीडियो दिखाया

IAS Success Story: रेलवे स्टेशन के WIFI से की सेल्फ स्टडी, कुली से बन गए IAS अफसर; जानिए पूरी स्टोरी

IAS Success Story: श्रीनाथ के पास कोचिंग की फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी करके यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया. उनके इस संघर्ष को रेलवे के फ्री WIFI ने आसान बना दिया.

IAS Sreenath K

18-Jan-2025 01:42 PM

IAS Success Story Sreenath K : यदि कड़ी मेहनत की जाए तो कामयाबी आपके कदम अवश्य चूमती है. एक ओर जहां सारे संसाधन मिलने के बावजूद कुछ लोग असफल होने पर अपनी किस्मत को दोष देने लगते हैं तो वहीं दूसरी ओर बिना किसी संसाधन के श्रीनाथ ने देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा को क्रैक कर लिया. आज हम बात करेंगे आईएएस ऑफिसर श्रीनाथ की, जिन्होंने रेलवे के WIFI की मदद से पढाई की. 

श्रीनाथ पेशे से कूली थे और बिना कोई कोचिंग नहीं लिए उन्होंने अपने सपने को साकार कर दिया. उन्होंने कभी किस्मत की दुहाई नहीं दी और ना ही संसाधनों के भरोसे बैठे, जो मिला उसे स्वीकार किया और अपने लक्ष्य के तरफ एकाग्रता से बढ़ते रहे. उन्होंने यह साबित कर दिया की सक्सेस होने के लिए सिर्फ और सिर्फ जज्बे की जरुरत होती है. जहां कुछ लोग हमेशा बहाने बनाते नजर आते हैं और अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश करते हैं,वहीं श्रीनाथ ने आपदा को अवसर में बदलकर सफलता हासिल कर ली. संसाधनों की कमी को लेकर उन्हें कभी शिकायत नहीं रही. 

हर साल लाखों उम्मीदवार आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएसई परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन उसमे से कुछ ही इस परीक्षा को क्वालीफाई कर पाते हैं. कई उम्मीदवार लाखों खर्च करके, बड़े शहरों में रहकर अच्छे संस्थान से तैयारी करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते, वहीं श्रीनाथ ने किसी कोचिंग के बिना ही यूपीएससी क्वालीफाई कर लिया. श्रीनाथ एर्नाकुलम के रहने वाले हैं और एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर ही कुली का काम भी किया करते थे. 

श्रीनाथ के पास कोचिंग की फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी करके यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया. उन्हें डर था कि बिना कोचिंग वे परीक्षा क्रैक नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) परीक्षा देने का मन बनाया. उनके इस संघर्ष को रेलवे के फ्री WIFI ने आसान बना दिया. वे अपने फ़ोन के मदद से ऑनलाइन तैयारी किया करते थे. कड़ी परिश्रम के बाद उन्होंने KPSC परीक्षा क्रैक कर ली. केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्रैक करने के बाद श्रीनाथ ने यूपीएससी की की तैयारी कर दी और अंत में कामयाब भी हो गए.