ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

Bihar News: संविदा पर काम कर रहे सर्वेक्षण कर्मचारियों की हड़ताल पड़ी भारी, नए बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरु

Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत काम कर रहे संविदा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने उन 7480 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।

Bihar News

08-Sep-2025 10:43 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत काम कर रहे संविदा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने उन 7480 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं, जिन्होंने हड़ताल के बावजूद निर्धारित समय सीमा में काम पर वापसी नहीं की थी। अब इन खाली पड़े पदों पर नई बहाली प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो गई है, जो सितंबर 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि नियोजन प्रक्रिया साल के अंत तक पूरी हो जाएगी।


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत नियुक्त संविदा कर्मियों की एक बड़ी संख्या वेतन विसंगति, स्थायीत्व और अन्य सुविधाओं को लेकर लंबे समय से नाराज चल रही थी। इन्हीं मांगों को लेकर राज्यभर के हजारों संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। सरकार की ओर से तीन सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था कि सभी हड़ताली कर्मचारी ड्यूटी पर लौटें, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस चेतावनी के बाद 3295 कर्मी वापस काम पर लौट आए, जबकि 7480 कर्मी हड़ताल पर डटे रहे।


राज्य के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने हड़ताल न तोड़ने वाले सभी 7480 कर्मियों की संविदा औपचारिक रूप से समाप्त कर दी है। इसके साथ ही उनके पदों को रिक्त घोषित कर दिया गया है और इन पदों पर नवीन बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विज्ञापन प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है, जिसके माध्यम से राज्यभर से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।


हड़ताल कर रहे संविदा कर्मियों का कहना था कि उनसे स्थायी कर्मियों की तरह कार्य लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें न तो न्यूनतम वेतनमान, न ESIC/EPF जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही, वर्षों की सेवा के बाद भी नौकरी की स्थिरता और सुरक्षा नहीं मिल रही है। कर्मियों की यह भी मांग थी कि उनकी सेवाओं को नियमित किया जाए, ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सके और भविष्य सुरक्षित हो।


विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को बिहार सरकार ने भू-अभिलेख सुधार, भूमि की मैपिंग, ऑनलाइन रिकॉर्डिंग, म्यूटेशन, और राजस्व अभिलेखों के डिजिटलीकरण जैसी परियोजनाओं के लिए नियुक्त किया था। ये कर्मी ज़मीन से जुड़ी सरकारी परियोजनाओं में रीढ़ की हड्डी की तरह काम कर रहे थे। सितंबर अंत तक रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। इस बार सरकार योग्यता, तकनीकी दक्षता और अनुभव के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया करेगी। राज्य के विभिन्न ज़िलों से हज़ारों नए आवेदकों के आवेदन आने की संभावना है।