Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
23-Jun-2025 04:59 PM
By First Bihar
VAISHALI: बिहार के राघोपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन किया। पाया नंबर 23 के पास आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। इस पुल के बनने का इंतजार लोग कई वर्षों से कर रहे थे, आज इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही इस 6 लेन पुल का उद्घाटन किया सड़को पर गाड़ियां दौड़ने लगी। लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। लोग इस पुल के लिए तहे दिल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देने लगे। राघोपुर दियारा के कुछ लोगों से जब इस पुल के संबंध में बात की गई तब लोगों ने एक सूर में कहा कि 21वीं सदी के बाद आज राघोपुर आजाद हुआ है। लोगों में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। इतनी खुशी लोगों को पहले कभी नहीं हुई थी जितनी आज लाइफ लाइन बने 6 लेन पुल के उद्घाटन से हुई है।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, पटना-वैशाली के डीएम और एसपी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद करीब 10 मिनट रुके और फिर पटना के लिए रवाना हो गए। इस पुल का शिलान्यास 31 जनवरी 2016 को नीतीश कुमार ने किया था। उस समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।
5000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पुल की कुल लंबाई 22.76 किलोमीटर है। इसमें गंगा नदी पर 9.76 किलोमीटर और पहुंच पथ 13 किलोमीटर का है। पुल के लिए 67 पायों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पहले 2021 तक पुल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन बाढ़ और अन्य कारणों से देरी हुई। अब अक्टूबर 2025 तक पूरे पुल को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। राघोपुर तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
यह पुल उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने का मजबूत विकल्प बनेगा। इससे राघोपुर के लोगों को पटना आने-जाने में सुविधा होगी। सरकार ने पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि पहले जिला मुख्यालय आने जाने के लिए एक मात्र पीपा पुल सहारा था लेकिन कैसे ही मानसून घिर जाता है और गंगा में पानी की वृद्धि होने के पहले पीपा पुल खोल दिया जाता है जिसके बाद सिर्फ और सिर्फ नाव की सहारा बन जाती था।
अब सिक्सलेन पुल उद्घाटन हो जाने से राघोपुर की हर तस्वीर बदलता हुआ दिख रहा है और हर किसी के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दे रहा है। लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर को एक बना विकल्प दे दिया है।
जहां लालू परिवार का रहा दबदबा, उस दियारा इलाके में आज से सरपट दौड़ने लगी गाड़ियां, 5000 करोड़ की लागत से सबसे लंबा केबल ब्रिज का नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन#LaluYadav #NitishKumar #CableBridgeBihar #BiharDevelopment #GangaBridge #DiaraRegion #BiharNews #InfrastructureBoost… pic.twitter.com/SNJg6gdJdT
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 23, 2025