ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के हर वाहन मालिक को अब करना होगा यह काम, सरकार का आदेश जारी Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर Bihar News: बिहार में यहां बनेगा लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर पार्क, पति के नाम पर सड़क; जानें... Bihar Weather: अगले तीन दिनों तक सुबह कोहरा, शाम में कनकनी; जानें मौसम का हाल मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना

Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, लोगों ने किया रोड जाम; एक ही बाइक पर सवार थे तीन लोग

Bihar Road Accident: सुपौल जिले के गौरवगढ़ में बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

Bihar Road Accident

15-Dec-2025 01:57 PM

By SANT SAROJ

Bihar Road Accident: सुपौल जिले के गौरवगढ़ स्थित गंगा पेट्रोल पंप के सामने आज एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब चार घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार तीनों लोग सुबह सुपौल की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गंगा पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


मृतकों की पहचान जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जोलनहिया गांव निवासी शंभू गोस्वामी और उनके बेटे राहुल गोस्वामी के रूप में हुई है। वहीं, उनका दूसरा पुत्र रोहित गोस्वामी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि शंभू गोस्वामी अपने दोनों पुत्रों को ट्रेन पकड़वाने के लिए सुपौल ले जा रहे थे, तभी यह हृदयविदारक हादसा हो गया। 


घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल रोहित गोस्वामी को तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल, सुपौल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और अज्ञात वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया। 


सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। करीब चार घंटे बाद आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त कराया गया।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की पहचान कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।