ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान

Bihar Politics : 'घूस मांगा तो जूता से पिटेंगे ...', MLC बंशीधर ब्रजवासी के बिगड़े बोल, कहा - यदि आप से कोई नहीं सुने तो हमें बताएं

Bihar Politics: एमएलसी ब्रजवासी ने कहा कि शिक्षा विभाग में जबरदस्त घूसखोरी है। शिक्षक समाज इस भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। अगर कोई घूस मांगे तो मुझे बुलाइए, पकड़ कर जूता से पीटेंगे।

Bihar Politics

10-Feb-2025 10:44 AM

By RAMESH SHANKAR

Bihar Politics : बिहार के नेताओं में इन दिनों एक नया सा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आजकल बिहार के नेता काफी बढ़ चढ़कर बोल रहे हैं और उस दौरान वह कुछ ऐसा बोल जाते हैं वह न सिर्फ सुनने में अटपटा सा लगता है बल्कि कानून की नज़रों में भी वह काम गलत होता है। ऐसे में अब एक नेता जी ने भी फिर भाषाई मर्यादा को लांघा है। 


दरअसल, बिहार के यह नेता कुछ दिन पहले तक बिहार सरकार में शिक्षक कि सेवा प्रदान कर रहे थे और उस समय विभाग के अपर मुख्य सचिव से विवाद को लेकर काफी सुर्ख़ियों में आए थे। इसके बाद यह चुनावी मैदान में उतर कर जीत हासिल किया और सीधे उच्च सदन पहुंच गए। इसके बाद इनके नाम कि काफी चर्चा हुई है की बिना किसी दल के समर्थन के बाद भी चुनाव में जीत हासिल कर लिया। लेकिन, अब यह नेता जी भाषाई मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। 


तिरहुत स्नातक क्षेत्र के एमएलसी बंधीधर ब्रजवासी शिक्षक नेता से विधान पार्षद बने हैं। अब उन्होंने बिहार के अफसरों और कर्मियों को जूता से पीटने की बात कही है। हालांकि उन्होंने यह बाते घूस मांगने वाले अफसरों और कर्मियों को लेकर कही है। एमएलसी ब्रजवासी ने कहा कि शिक्षा विभाग में जबरदस्त घूसखोरी है। शिक्षक समाज इस भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं।


उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। लेकिन इसका विरोध करना है। कहा कि अगर कोई घूस मांग रहा है और अगर विजिलेंस से पकड़वाने का साहस नहीं कर पाते हैं तो मुझे बताइए। जो घूस मांगता है उसका ऑडियो या वीडियो बना लीजिए और ब पैसा मांगे तो मुझे बुलाइए। आप पैसा दीजिएगा और हम पकड़कर जूता से पीटेंगे।


विधान पार्षद ने यह भी कहा कि हालांकि मेरा यह बयान असंसदीय है लेकिन, मैं पूरे होशो हवाश में बोल रहा हुं। रिश्वत मांगने वालों का इलाज कर देंगे चाहे जो हो जाए। नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार व्याप्त है। समस्तीपुर में विभूतिपुर के सिंघिया बुजुर्ग में एमएलसी का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया था। शिक्षकों के द्वारा आयोजित समारोह में अपने संबोधन के दौरान एमएलसी ने ऐसा बयान दिया।


आपको बता दें कि ब्रजवासी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की परंपरागत सीट को छीन लिया। तिरहुत सीट लगभग दो दशक से जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर के पास थी। सीतामढ़ी से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। बंशीधर व्रजवासी खुद नियोजित शिक्षक थे जिन्हें केके पाठक ने बर्खास्त कर दिया था।