ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar cold wave : नए साल में भी बिहार में ठंड का कहर, पटना समेत कई जिलों में शीतलहर और कोहरे से जनजीवन प्रभावित बिहार में भू-माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, सभी थानों को सूची तैयार करने का आदेश पटना और गया के बाद मधुबनी कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी और छीने गये 29 लाख के 116 मोबाइल बरामद बिहार के 6 जिलों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे, अब जीरो डेथ का लक्ष्य BIHAR: पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने उठा लिया बड़ा कदम, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी Bihar Bhumi: चिंतित है सरकार...घूस लेने से मान नहीं रहे 'कर्मचारी', राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 'कमिश्नरों' से किया आह्वान- 9 कामों पर करें फोकस 13 जनवरी को नीतीश कैबिनेट की बैठक: कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर पीएम श्री स्कूलों में नवाचार की नई दिशा: पूर्णिया में 3 दिवसीय IDE बूटकैंप 2026 का भव्य शुभारंभ ED की जिस छापेमारी पर ममता बनर्जी ने मचाया है बवाल, उसका बिहार से है कनेक्शन, 60 करोड़ रूपये के लेन-देन की हो सकती है जांच

सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब

सारण पुलिस ने इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के वेतन पर रोक लगा दी है। SSP डॉ. कुमार आशीष ने तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई होगी।

बिहार

16-Nov-2025 09:53 PM

By First Bihar

SARAN: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बिहार के छपरा में 29 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों पर एक्शन लिया गया है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही और कर्त्तव्य हीनता के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने दी है। 


उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव  के बाद सारण के पुलिस केंद्र के पदाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदनों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि मतगणना एवं मतदान ड्यूटी के पश्चात की गई नियमित गिनती के दौरान कुल 29 महिला प्रशिक्षु सिपाही बग़ैर किसी प्रकार की सूचना या अवकाश आवेदन के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पायी गयीं है। विगत 13 नवंबर 2025 की रात्रि में गिनती के दौरान कुल 19 महिला प्रशिक्षु सिपाही अनुपस्थित पाई गई। जबकि 15 नवंबर 2025 को सुबह में ली गई गिनती में 10 महिला सिपाही अनुपस्थित पाई गई है।


पुलिस विभाग ने इसे कर्तव्यहीनता, आदेश के उल्लंघन और घोर लापरवाही का स्पष्ट मामला मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। क्योंकि बग़ैर किसी सूचना या अवकाश आवेदन के अनुपस्थित रहना कर्तव्यहीनता, आदेश का उल्लंघन तथा घोर लापरवाही का स्पष्ट द्योतक माना जाता है। जिस कारण उक्त सभी 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का उनके अनुपस्थिति दिवस 13.11.2025 एवं 15.11.2025 से वेतन पर रोक लगाई गई है। साथ ही उक्त सभी महिला प्रशिक्षु सिपाहियों को अगले तीन दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। 


संतोषजनक ज़बाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आगे विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी। क्योंकि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के बाद ड्यूटी में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है। सारण पुलिस का स्पष्ट मानना है कि चुनाव ड्यूटी जैसे अतिसंवेदनशील दायित्व के दौरान अनुपस्थित रहना अत्यंत गंभीर अपराध है। पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सारण से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट