ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी: हरसिद्धि में भीषण आग, चार घर जलकर राख, मवेशियों की मौत 21 हजार किताबों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, गुरुकुल शिक्षा पर आधारित थीम ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान BIHAR: सारण में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अनवल बाजार में 10 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र करंट लगने से ग्रामीण की मौत, भभुआ विधायक ने की मुआवजे की मांग अरवल में नवरात्रि पर उमड़ा आस्था का सैलाब, मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती की योजना नाकाम, चार अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा Bihar Crime News: नेपाल हिंसा के दौरान जेल से फरार नाइजीरियन कैदी को बिहार से अरेस्ट, RPF ने इस रेलवे स्टेशन से दबोचा जमुई में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार, तीन बाइक व मोबाइल बरामद New Voter List Bihar: चुनाव आयोग कल जारी करेगा बिहार का नया वोटर लिस्ट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना नाम

BIHAR: सारण में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, अनवल बाजार में 10 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र

सारण जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डीएम और एसएसपी ने पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अनवल बाजार में 10 फीट की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

बिहार

29-Sep-2025 09:17 PM

By First Bihar

BIHAR: दुर्गा पूजा पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में सारण जिलाधिकारी अमन समीर और सारण एसएसपी डॉ आशीष कुमार ने सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों एवं पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


कहा कि दुर्गा पूजा सबसे बड़ा पर्व है, इसलिए पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने सुरक्षा बलों को सतर्क रहने, भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने और किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पूजा समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद स्थापित किया। उन्होंने उनसे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है, पूजा समितियों को साफ-सफाई, अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता और विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित रखने की भी हिदायत दी।


उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। और कानून को अपने हाथ में न लें। दुर्गा पूजा के दौरान जिले के हर प्रमुख स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पुजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं| वही मां दुर्गा की 10 फीट की प्रतिमा अनवल बाजार पर स्थापित किया गया है। इतनी बड़ी प्रतिमा आस पास के  किसी भी बाजार में नहीं है और यहां पंडाल भी मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है 


जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा को विराजमान किया गया है इस विशाल संरचना को बास ,कपड़े तथा इको फ्रेंडली सामग्रियों से तैयार किया गया है, साथ ही साथ इसका संदेश है पर्यावरण बचाओ प्लास्टिक हटाओ। चार दिवसीय लगने वाले दशहरा के मेले में अनवल बाजार एक अलग ही सुर्खियां बटोरता है आपको बता दे कि पूजा समिति के अध्यक्ष सुमित ने बताया कि अनवल पंचायत के सभी ग्रामीणों के सहयोग से हर साल पूजा का आयोजन किया जाता है,वही मुख्य रूप से अनवल, पियानों और साधपुर के सभी भक्तों और श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा का पूजन किया जाता है। और रात्रि के समय में यहां जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। 


पूजा समिति के द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था भी कर दी गई है साथ ही साथ पूजा समिति ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों के आने की संभावना है इसलिए प्रशासन से भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के लिए आग्रह किया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष सुमीत सरकार, उपाध्यक्ष विकाश कुमार यादव ,सचिव गुड्डू सिंह कुशवाहा , मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,बबलू बाबा, अजीत शर्मा,समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, मनोज साह सरपंच, रंजन कमेटी सदस्य, रोशन सिंह , सत्येंद्र कुमार यादव , अंकित कुमार यादव, मुकेश कुमार शर्मा,  ब्रजेश कुमार यादव , राहुल कुमार यादव , रंजन कुमार गुप्ता, सूरज कुमार साह , सतीश कुमार यादव ,अजीत राज, अन्य लोग मौजूद रहे।

छपरा से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट