ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Job Camp: बिहार में यहाँ रोजगार मेला का आयोजन, चयनित युवाओं को TATA के साथ काम करने का मौका; वेतन भी शानदार Bihar News: देश का सबसे चौड़ा छह लेन पुल बिहार में तैयार, मालवाहक जहाजों के लिए भी खुला मार्ग Cayman Islands Jobs: युवाओं के पास केमैन द्वीप समूह में नौकरी पाने का मौका, वेतन लाखों में.. Bihar News: राबड़ी देवी की याचिका पर फैसला आज, CBI और ED मामलों में ट्रांसफर की होगी समीक्षा Bihar News: स्कूल परिसर में छात्रों की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप Bihar Weather: बिहार में ठंड ने बदला गियर, पटना में दिन में भी रात जैसी कनकनी पटना में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, DM ने जारी किया आदेश UPSC ESE 2025: पटना के उत्कर्ष पाठक ने यूपीएससी इंजीनियरिंग परीक्षा में किया टॉप, रेलवे में बनेंगे असिस्टेंट मैनेजर बेगूसराय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल 1800 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई?

Bihar News: बिहार में DRI का बड़ा एक्शन, संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से 18 करोड़ का विदेशी सोना जब्त

Bihar News: नेपाल-बिहार मार्ग से संचालित एक बड़े सोना तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ डीआरआई ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई की टीम ने छपरा के पास बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से करीब 18 करोड़ का विदेशी सोना जब्त किया.

Bihar News

10-May-2025 12:05 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के रास्ते देश में अवैध सोने का तस्करी किया जा रहा है, जिसका खुलासा तब हुआ जब नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से लाया गया लगभग 18 करोड़ रुपये मूल्य का विदेशी सोना बिहार में पकड़ा गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुजफ्फरपुर यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से यह सोना बरामद किया है। ट्रेन में सफर कर रहे महाराष्ट्र के तीन तस्करों को छपरा स्टेशन के समीप दबोच लिया गया है।


बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान विजय, हितेश उर्फ रितेश और राजेश के रूप में हुई है। तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। तस्करों से पूछताछ के आधार पर डीआरआई की टीम उनके नेटवर्क की गहन छानबीन में जुट गई है और कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह सोना स्विट्जरलैंड निर्मित बताया जा रहा है, जिसे नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया गया था। 


नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में तैनात निगरानी एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद तस्कर यह खेप हाजीपुर तक पहुंचाने में सफल हो गए थे। वहां से इसे महाराष्ट्र भेजे जाने की योजना थी। डीआरआई ने लंबे समय से इस गिरोह पर नजर रखी हुई थी। नेपाल बॉर्डर क्षेत्र से ही संदिग्धों का पीछा कर रही टीम ने छपरा के पास ट्रेन में घेराबंदी कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान बैग की तलाशी में उसके निचले हिस्से में बड़ी चतुराई से छिपाया गया सोना बरामद हुआ, जिसके ऊपर सामान्य सामान रखा गया था ताकि शक न हो।


जांच एजेंसी को संदेह है कि यह कोई एकमात्र मामला नहीं है, बल्कि नेपाल के रास्ते बिहार होते हुए देश के अन्य हिस्सों तक विदेशी सोने की तस्करी का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है, यानी सोना भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से लेकर भारत में इसे रिसीव करने वाले संभावित व्यापारियों और सर्राफा कारोबारियों तक। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसमें कोई स्थानीय सहयोगी या एजेंट शामिल हैं जो नेपाल से हाजीपुर तक इस सोने को सुरक्षित पहुंचाने में मदद करते हैं। अब तक की जांच में यह संकेत मिले हैं कि इस नेटवर्क के तार मुंबई, पटना, रक्सौल और काठमांडू तक फैले हो सकते हैं।


सोने की इस बड़ी खेप की बरामदगी के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और विशेष रूप से ट्रेनों व निजी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में इस तस्करी रैकेट की और परतें खुलने की उम्मीद है। एजेंसी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।