ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध वसूली का पैसा बांटने को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच हुआ विवाद, कहा..एक बात जान लो..हम दारोगा हैं और तू होमगार्ड हो Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Bihar News: शेखपुरा माल गोदाम से 1 अगस्त 2022 से ही स्टोन चिप्स का लदान बंद...रेलवे पहले ही E.E.को भेज चुका है पत्र, अब RCD अभिंयता प्रमुख ने एक साल की मांगी है जानकारी सुपौल-समस्तीपुर में भीषण अगलगी: दो मासूमों की मौत, कई घर और मवेशी जलकर राख Bihar News: बिहार में अब मनचलों की खैर नहीं, पटना के बाद इस जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन Bihar Teacher: शिक्षा विभाग का एक्शन, अब ऐसा करने पर टीचर के साथ प्रिंसिपल की भी चली जाएगी नौकरी; जानिए क्या है पूरी खबर Tatkal Ticket Booking: रेलवे टिकटिंग सिस्टम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जल्द लागू होने जा रहा नया नियम; जान लीजिए..

India Pakistan: साथियों को बचाते हुए शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज, गाँव में छाया मातम

India Pakistan: जम्मू के आरएस पुरा में पाकिस्तान की गोलीबारी में छपरा के BSF सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए हैं। साथियों को बचाते हुए दी कुर्बानी, गांव में शोक की लहर।

India Pakistan

11-May-2025 08:00 AM

By First Bihar

India Pakistan: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई 2025 को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बिहार के छपरा जिले के नारायणपुर गांव निवासी BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए हैं। यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के मात्र तीन घंटे बाद हुई, जब पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी। BSF के आउटपोस्ट का नेतृत्व कर रहे इम्तियाज ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपने साथी जवानों को बचाने के लिए प्राणों की आहुति दे दी। BSF ने कहा, “हम शहीद मो. इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।” इधर उनके शहीद होने की खबर से नारायणपुर गांव में शोक की लहर छा गई है।


मो. इम्तियाज के परिवार को BSF ने उनकी शहादत की सूचना दे दी है, और परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। 11 मई को जम्मू के फ्रंटियर हेडक्वार्टर, पलौरा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी शहादत को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा, जो संभवतः रविवार शाम तक उनके गांव नारायणपुर पहुंचेगा। BSF के डीजी और सभी रैंकों ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।


नारायणपुर के ग्रामीणों ने मो. इम्तियाज को एक नेकदिल और मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद किया। वे एक माह पहले ईद के लिए गांव आए थे, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सभी से मिलते-जुलते थे। उनके बेटे मोहम्मद इमरान ने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वर्तमान में पटना के PMCH में कार्यरत हैं। पिता की शहादत की खबर मिलते ही इमरान जम्मू के लिए रवाना हो गए। उनकी पत्नी बीमार हैं और उन्हें अभी इस दुखद समाचार की जानकारी नहीं दी गई है।


ग्रामीणों ने उनकी बहादुरी को सलाम करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है। बताते चलें कि शनिवार को पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन के अलावा ड्रोन हमले भी किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। इस बारे में बात करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि भारत किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा। मो. इम्तियाज की शहादत में बाद पूरे बिहार में उदासी छा गई है, साथ ही राज्य की जनता में गर्व भी है कि उनके बेटे ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह देश उनके इस बलिदान को सदैव याद रखेगा।