बिहार में भीषण सड़क हादसा: हाइवा और बस की जोरदार टक्कर, एक की मौत; दर्जनभर से अधिक यात्री घायल बिहार में भीषण सड़क हादसा: हाइवा और बस की जोरदार टक्कर, एक की मौत; दर्जनभर से अधिक यात्री घायल Bihar News: बिहार के इस सांस्कृतिक विरासत की बदल जाएगी तस्वीर, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस; सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार के इस सांस्कृतिक विरासत की बदल जाएगी तस्वीर, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस; सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश Bihar Banks Closed: बिहार में चार दिन तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम Bihar Banks Closed: बिहार में चार दिन तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए.. Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए..
03-Oct-2025 08:12 AM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार के सारण (छपरा) से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां विजयदशमी के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती की गई थी, लेकिन इस बीच सात पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराजगी जताते हुए सारण एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें सात दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी हो कि विजयदशमी का त्योहार बिहार में विशेष महत्व रखता है। हजारों की भीड़ विभिन्न स्थलों पर एकत्र होती है और मेले का आयोजन होता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी। मेले में हर थाना क्षेत्र से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था। विशेषकर छपरा और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
जानकारी के अनुसार, जिन सात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी विजयदशमी के मेले में लगाई गई थी, वे निर्धारित समय और स्थान पर मौजूद नहीं पाए गए। जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो तत्काल जांच कराई गई। जांच में यह पुष्टि हुई कि ये सभी पुलिसकर्मी बिना सूचना दिए ड्यूटी से गायब थे। सारण के एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि त्योहारों के समय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी सात पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही, सात दिन के अंदर इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसएसपी ने साफ किया है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें विभागीय अनुशासनात्मक कदम भी शामिल हो सकते हैं।
एसएसपी ने कहा कि त्योहारों के समय पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। ऐसे अवसरों पर लापरवाही से बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी को इस तरह की गलती करने पर बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं, इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े किए हैं। आम जनता त्योहारों और मेलों के दौरान पुलिस पर ही भरोसा करती है। लेकिन जब वही पुलिस ड्यूटी स्थल से गायब मिले तो यह गंभीर लापरवाही मानी जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के समय पुलिस को और सतर्क रहना चाहिए था।फिलहाल वेतन रोके जाने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का कदम उठाया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि विभागीय स्तर पर और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है। अगर सात दिन के अंदर दिए गए जवाब में कोई ठोस कारण नहीं मिलता है, तो इन पुलिसकर्मियों को निलंबन तक झेलना पड़ सकता है।
इसके साथ ही इस कार्रवाई से बाकी पुलिस बल को भी कड़ा संदेश गया है कि ड्यूटी के समय कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों और बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मियों को पूर्ण जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ कार्य करना होगा। छपरा में हुई यह घटना पुलिस विभाग के लिए चेतावनी है। एक ओर जहां प्रशासन त्योहारों के समय जनता को सुरक्षित माहौल देने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों का इस तरह गायब रहना गंभीर है।
पवन कुमार की रिपोर्ट