ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में भीषण सड़क हादसा: हाइवा और बस की जोरदार टक्कर, एक की मौत; दर्जनभर से अधिक यात्री घायल बिहार में भीषण सड़क हादसा: हाइवा और बस की जोरदार टक्कर, एक की मौत; दर्जनभर से अधिक यात्री घायल Bihar News: बिहार के इस सांस्कृतिक विरासत की बदल जाएगी तस्वीर, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस; सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार के इस सांस्कृतिक विरासत की बदल जाएगी तस्वीर, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस; सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश Bihar Banks Closed: बिहार में चार दिन तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम Bihar Banks Closed: बिहार में चार दिन तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत-2 ट्रेनों में टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नियम बदले, जानिए.. नए बदलाव Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए.. Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्ड से कटेंगे 50 लाख से अधिक लोगों के नाम, सामने आई यह बड़ी वजह; जिलों की लिस्ट देखिए..

मिंता देवी के बाद अब 120 साल की आशा देवी पर विवाद, चुनाव आयोग ने दी सफाई, कहा..उम्र सही है

सीवान की मिंता देवी के बाद अब भागलपुर की आशा देवी की उम्र पर विवाद, मतदाता सूची में 120 वर्ष दर्शाए जाने पर सोशल मीडिया पर सवाल। चुनाव आयोग ने जांच के बाद कहा- उम्र सही है, कोई गलती नहीं।

Bihar

12-Aug-2025 10:24 PM

By First Bihar

BHAGALPUR/SIWAN: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान सीवान की मिंता देवी और भागलपुर की आशा देवी की उम्र पर सवाल उठ रहे हैं। मिंता देवी की उम्र 124 साल और आशा देवी की 120 साल वोटर आईडी में अंकित है। इसे लेकर विपक्षी दलों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग से जवाब मांगा। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए तमाम दावों को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि आशा देवी की उम्र वोटर लिस्ट में 120 साल दर्ज है, जो कि बिल्कुल सही है। 


बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्ष लगातार मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठा रहा है। पटना से लेकर दिल्ली तक इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। पहले सीवान जिले की मिंता देवी अचानक चर्चा में आ गई। बिहार के सिवान में मतदाता सूची की लापरवाही से मिंता देवी की उम्र वोटर ID में 34 की जगह 124 साल दर्ज हो गई। इस गलती पर संसद में विपक्ष ने हंगामा किया और चुनाव आयोग को घेरा। ठीक उसी तरह भागलपुर की आशा देवी का उम्र 120 साल बताया गया। मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। चुनाव आयोग ने कहा कि उनकी असली उम्र सही है।


राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने मंगलवार को बयान जारी कर आशा देवी की उम्र गलत होने के दावों को खारिज किया है। चुनाव आयोग ने भागलपुर के डीएम के हवाले से कहा कि आशा देवी की उम्र 120 साल है। वह पीरपैंती विधानसभा के श्रीमतपुर में फेकू टोला की रहने वाली हैं। उनके पति का नाम चलितर मंडल है। आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर सवाल किए जा रहे थे। इसके बाद पीरपैंती के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी ने बीएलओ से इसकी जांच कराई गई तो जांच में आशा देवी की उम्र 120 वर्ष ही पाई गई। चुनाव आयोग ने उन सभी रिपोर्ट और वायरल खबरों को जिनमें आशा देवी की उम्र गलत होने का दावा किया जा रहा था।


वही दूसरी ओर, सीवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की रहने वालीं मिंता देवी की उम्र मतदाता सूची में 124 साल दिखाई गई है। जबकि उनकी असली उम्र 34 साल है। वोटर लिस्ट रिवीजन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी समेत अन्य सांसदों ने मिंता देवी के नाम और फोटो वाली टीशर्ट पहनकर एसआईआर का विरोध किया।  आपकों यह जानकर हैरानी होगी कि वोटर आईडी कार्ड बनाते समय जिस महिला की की उम्र 34 साल थी। जब उसका वोटर आईडी बनकर आया तो उसमें उसकी उम्र 124 साल हो गयी है। महिला का जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 है लेकिन वोटर आईडी कार्ड में 15-07-1900 हो गया है। ऐसे महिला की उम्र 124 साल हो गयी है। जिसे लेकर आज संसद भवन में जोरदार प्रदर्शन भी हुआ। 


बिहार के सिवान जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में हुई लापरवाही से आज विपक्ष ने संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया साथी मिंता देवी की शर्ट पहन कर विपक्ष के द्वारा प्रदर्शन किया गया। फॉर्म भरते वक्त 34 वर्ष की थी मिंता लेकिन चुनाव आयोग के गलती से अब 124 साल की बुजुर्ग महिला बना दिया गया इसी पर विपक्ष दलों ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। दरअसल सिवान के दरौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले और जयपुर गांव की निवासी है हाल ही में पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की थी उनके आधार कार्ड के अनुसार उनकी जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 है यानी उनकी उम्र 34 वर्ष है लेकिन जब उन्हें वोटर आईडी कार्ड प्राप्त हुआ तो उनमें उनकी जन्मतिथि 15 जुलाई 1910 थी। जिसके मुताबिक उनकी उम्र 124 वर्ष होती है मिंता देवी के पति धनंजय सिंह ने बातचीत में कहा कि हमने आधार कार्ड के आधार पर फॉर्म भरा था वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद हमने उसे बिना खोले रख दिया जब कुछ दिनों बाद इसे खोल कर देखा तो हमें इस बड़ी गलती का पता चला। 


वही मिंता देवी और उनके परिवार वाले का कहना है कि इस यर भीम के दौरान कोई भी बूथ लेवल ऑफिसर या चुनाव आयोग का कर्मचारी उनके घर नहीं आया मिंता के ससुर तेज प्रताप सिंह ने भी बताया कि उनके गांव में कोई अधिकारी वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के लिए नहीं आया उन्होंने मांग की है कि इस गलती को जल्द से जल्द सुधर जाए तथा मिंता के ससुर के भाई मधुसूदन सिंह ने भी इस मामले में चुनाव आयोग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया साथी संसद में विरोध प्रदर्शन करने वाले सभी विपक्ष दलों के नेता पर आक्रोशित होते हुए मिन्ता ने कहा कि मेरे नाम का टीशर्ट पहन कर संसद में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार किसने दिया।