ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: असंतुलित होकर खाई में जा गिरी स्कूल बस, कई मासूम घायल Bihar School Holiday: अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, विद्यार्थियों में अभी से ख़ुशी की लहर Bihar News: DIG की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा एक्शन, गंभीर आरोप लगने के बाद DSP को हटाया Bihar News: DIG की रिपोर्ट पर बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा एक्शन, गंभीर आरोप लगने के बाद DSP को हटाया Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के कई स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Gopal Khemka Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, क्या बोले DGP विनय कुमार? Bihar News: मिथिलांचल-सीमांचल के श्रद्धालुओं के लिए देवघर जाना अब आसान, रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Bihar Election 2025: शिवहर विधानसभा में JDU-RJD और जनसुराज में टिकट के कितने दावेदार..किसका पलड़ा भारी ? इस बार होगा त्रिकोणीय युद्द

Bihar News: वाह! इसे कहते हैं स्मार्ट खेती...बिहार के किसान ने मचान विधि से उगाई हरी सब्जी, महज 4 महीने में हुई बंपर कमाई

Bihar News: छपरा के किसान ने मचान विधि से स्मार्ट खेती करके हरी सब्जी उगाई है। महज 4 महीने में किसान की बंपर कमाई हुई है।

Bihar News

22-Mar-2025 02:46 PM

By KHUSHBOO GUPTA

Bihar News: बिहार के किसान पारंपरिक खेती के अलावा अब स्मार्ट तरीके से भी खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। छपरा के किसान पारंपरिक खेती के अलावा नगदी फसल में भी कुछ अलग फसल उगा रहे हैं, जिसमें कम खर्च आता है और अधिक कमाई होती है। नगरा प्रखंड के भीकमपुर गांव में किसान बड़े पैमाने पर सेम की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं।


नगरा प्रखंड के भीकमपुर निवासी किसान सुरेंद्र सिंह ने तीन कट्ठा जमीन में हरा देशी सेम लगाया है, जिसका फलन काफी अच्छा हो रहा है। वह हर रोज 40 से 50 किलो सेम तोड़कर बाजार में बेचते हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं। उनके द्वारा मचान विधि से सेम की खेती की गई है, जिसका परिणाम काफी अच्छा आ रहा है साथ ही बंपर कमाई भी हो रही है। इस खेती में काफी कम खर्च आता है और पूरे 4 महीने तक सब्जी तोड़कर किसान इसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।


किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार उन्होंने तीन कट्ठा जमीन पर हरा देशी वैरायटी का सेम लगाया है, जिसका फलन काफी अच्छा हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 40 से 50 किलो सेम तोड़कर बाजार में बेचने से अच्छी आय हो रही है। उन्होंने बताया कि मचान विधि से सेम लगाकर अच्छा मुनाफा हो रहा है। किसान ने इससे पहले इसी मचान पर लौकी लगाई थी और जब लौकी की फसल खत्म होने वाली थी, तब उन्होंने सेम लगाई। अब सेम की फसल तैयार है और उन्हें इससे उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है। 


मचान विधि से सेम की खेती करके किसान कम खर्च में अच्छी कमाई कर रहे हैं।  मचान विधि का लाभ यह है कि इससे पौधों को पर्याप्त हवा और धूप मिलती है, जिससे उत्पादन बढ़ता है। साथ ही, इससे कीट और रोगों का भी खतरा भी कम हो जाता है।