BIHAR: अवैध वसूली का पैसा बांटने को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच हुआ विवाद, कहा..एक बात जान लो..हम दारोगा हैं और तू होमगार्ड हो Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Bihar News: शेखपुरा माल गोदाम से 1 अगस्त 2022 से ही स्टोन चिप्स का लदान बंद...रेलवे पहले ही E.E.को भेज चुका है पत्र, अब RCD अभिंयता प्रमुख ने एक साल की मांगी है जानकारी सुपौल-समस्तीपुर में भीषण अगलगी: दो मासूमों की मौत, कई घर और मवेशी जलकर राख Bihar News: बिहार में अब मनचलों की खैर नहीं, पटना के बाद इस जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन Bihar Teacher: शिक्षा विभाग का एक्शन, अब ऐसा करने पर टीचर के साथ प्रिंसिपल की भी चली जाएगी नौकरी; जानिए क्या है पूरी खबर Tatkal Ticket Booking: रेलवे टिकटिंग सिस्टम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जल्द लागू होने जा रहा नया नियम; जान लीजिए..
06-Aug-2025 07:15 AM
By First Bihar
Encounter in Bihar: बिहार पुलिस ने राज्य में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुवर को गोली मारकर घायल कर दिया। एनकाउंटर के दौरान उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सारण जिले के सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर मशरक एसडीपीओ के नेतृत्व में तरैया थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक संयुक्त टीम ने सगुनी गांव में घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अपराधी रणधीर कुमार उर्फ भुवर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें भुवर के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
रणधीर कुमार उर्फ भुवर, पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव का निवासी है और गोपाल राय का पुत्र है। वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है और उसके खिलाफ सारण, सीवान व गोपालगंज जिलों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, भुवर इलाके के कुख्यात अपराधियों में शामिल है और वह टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में भी दर्ज था।
घायल अपराधी को तत्काल इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अब इस मामले में स्पीडी ट्रायल (त्वरित न्यायिक प्रक्रिया) के माध्यम से उसे सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। एसएसपी ने बताया कि जिले में सक्रिय अन्य शातिर अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई तेज की गई है। उन्होंने कहा कि "कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अपराध मुक्त वातावरण बनाना हमारी प्राथमिकता है।"
इस मुठभेड़ के बाद से जिले में पुलिस सतर्क हो गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही, पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि अपराधियों के मन में भय बना रहे और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।