Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश
22-Jan-2026 07:24 PM
By FIRST BIHAR
Purnea News: जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया में “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का आयोजन जिला यातायात कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में अत्यंत गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली ढंग से संपन्न कराया गया। यह आयोजन विद्यालय की दूरदर्शी सोच, अनुशासनप्रिय वातावरण तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात नियमों का पालन, सड़क पर सतर्कता, सुरक्षित व्यवहार तथा जिम्मेदार नागरिकता की भावना को विकसित करना रहा, जिससे बच्चे केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि वास्तविक जीवन में भी सुरक्षा के प्रति सजग एवं संवेदनशील बनें।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय परिसर में जागरूकता सत्र, पोस्टर निर्माण, नारे लेखन, रैली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं सक्रिय सहभागिता के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का विषय नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का एक महत्वपूर्ण संकल्प है।
दिनांक 22 जनवरी 2026 को कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने रंगों एवं रचनात्मकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा की भावना को अत्यंत सुंदर एवं प्रभावपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया। चित्रों में ट्रैफिक सिग्नल, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा तथा सावधानीपूर्वक सड़क पार करने जैसे विषयों को दर्शाकर विद्यार्थियों ने यह प्रमाणित किया कि वे सुरक्षा के महत्व को गहराई से समझते हैं।
वहीं कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने यातायात संकेतों, नियमों, सड़क पर सुरक्षित व्यवहार तथा दुर्घटना-निवारण से संबंधित प्रश्नों का उत्कृष्ट उत्तर देकर अपनी बौद्धिक क्षमता एवं ज्ञान का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को यह महत्वपूर्ण सीख प्राप्त हुई कि अनुशासन, सतर्कता और जागरूकता ही जीवन-सुरक्षा की सबसे मजबूत आधारशिला है।
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए, जिनमें उन्होंने अत्यंत आत्मविश्वास, स्पष्टता एवं जिम्मेदारी के भाव के साथ अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्यों में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, ट्रैफिक नियमों का पालन, तेज गति से होने वाले जोखिम, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाना, ओवरटेकिंग में सावधानी, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का सही प्रयोग तथा पैदल यात्रियों के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। अनेक विद्यार्थियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनके दुष्परिणामों पर भी गंभीरता से चर्चा करते हुए यह संदेश दिया कि थोड़ी-सी असावधानी किसी के जीवन को संकट में डाल सकती है।
यह संपूर्ण आयोजन विद्यालय की प्राचार्या पुलोमा नंदी के दूरदर्शी नेतृत्व तथा उप-प्राचार्य राज कुमार दास के सतत मार्गदर्शन में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही यह कार्यक्रम शंकर शरण ओमी जी, जिला परिवहन पदाधिकारी (डी.टी.ओ.), पूर्णिया के बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं सहयोग से और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण, प्रभावकारी एवं प्रेरणादायी बन सका। जिला परिवहन कार्यालय की टीम द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों तथा दुर्घटना से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं, जिससे कार्यक्रम की सार्थकता और भी अधिक बढ़ गई।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अकादमिक समन्वयक त्रिबेणी पांडेय के द्वारा अत्यंत प्रभावशाली, सुचारु एवं सुसज्जित तरीके से किया गया। उनके कुशल मंच संचालन ने संपूर्ण कार्यक्रम को एक सार्थक दिशा प्रदान की तथा आयोजन को अनुशासन और गरिमा के साथ आगे बढ़ाया। अंत में विद्यार्थियों एवं समस्त उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं प्रतिबद्ध बनाने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई, जिसके साथ इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का समापन अत्यंत प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।
विद्यालय परिवार इस सफल एवं उद्देश्यपूर्ण आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करता है, जिनके निरंतर सहयोग, सकारात्मक दृष्टिकोण एवं प्रेरक मार्गदर्शन के फलस्वरूप इस प्रकार के जनहितकारी एवं मूल्यपरक कार्यक्रमों का सफल संचालन संभव हो पाता है। विद्यालय प्रबंधन की दूरदर्शिता, विद्यार्थियों के हित में सदैव तत्पर रहने की भावना तथा शिक्षा के साथ-साथ जीवनोपयोगी संस्कारों को प्राथमिकता देने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय निरंतर नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है तथा विद्यार्थियों को एक जागरूक, अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
यह आयोजन इस तथ्य को भी रेखांकित करता है कि जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में जीवन-मूल्य, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सुरक्षा-संस्कृति विकसित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय का यह प्रशंसनीय कदम निस्संदेह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, क्योंकि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में छोटी उम्र से ही सही आदतों का निर्माण होता है और वे भविष्य में एक जागरूक, अनुशासित तथा जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित होते हैं।




