ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अवैध शराब निर्माण का भंडाफोड़, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार Bihar News:सोशल मीडिया पर हथियार दिखाना युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई Bihar Weather: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, पटना समेत कई जिलों में तापमान गिरा रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम

IPL Auction: बिहार के 3 युवा क्रिकेटरों ने बिखेरा जलवा, सार्थक रंजन- शाकिब हुसैन और सुशांत मिश्रा की बड़ी नीलामी

IPL 2026 के ऑक्शन में बिहार के तीन युवा क्रिकेटरों ने सफलता हासिल की। सार्थक रंजन को KKR ने खरीदा, शाकिब हुसैन SRH में और सुशांत मिश्रा RR में शामिल हुए। इनके चयन से बिहार के क्रिकेट जगत में उत्साह की लहर।

bihar

16-Dec-2025 10:31 PM

By First Bihar

PATNA: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के ऑक्शन में बिहार के तीन युवा क्रिकेटरों ने अपनी छाप छोड़ी और राज्य का नाम रोशन किया। गोपालगंज के शाकिब हुसैन, दरभंगा के सुशांत मिश्रा और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी टीमों में जगह बनाई। सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को शाहरुख़ खान की KKR ने 30 लाख में ख़रीदा है । इस तिहरी सफलता के बाद न केवल उनके गृह जिलों में बल्कि पूरे बिहार के खेल प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। 


शाकिब हुसैन (गोपालगंज): गोपालगंज शहर के दरगाह निवासी शाकिब हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 30 लाख रुपये में खरीदा। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, मित्र और स्थानीय खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाकिब की अथक मेहनत और प्रतिभा के कारण यह सफलता मिली और यह गोपालगंज के लिए गौरव का क्षण है।


सुशांत मिश्रा (दरभंगा): दरभंगा जिले के लहटा तुमौल सुहथ पंचायत के तुमौल गांव निवासी बाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज सुशांत मिश्रा को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 90 लाख रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन नीलामी में उन्हें तीन गुना कीमत मिली, जो उनकी प्रतिभा और फ्रेंचाइजी के भरोसे को दर्शाता है। सुशांत मिश्रा वर्तमान में रांची में रहते हैं, लेकिन उनकी जड़ें दरभंगा से जुड़ी हुई हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके गांव के लिए बल्कि पूरे मिथिलांचल क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।


सार्थक रंजन: सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया। सार्थक का आईपीएल में चयन उनके क्रिकेट करियर का महत्वपूर्ण मोड़ है। बिहार से इन तीन युवा खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन राज्य के क्रिकेट के लिए गौरव का पल है। शाकिब हुसैन और सुशांत मिश्रा अब दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिस्पर्धात्मक T20 लीग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में खेलने का मौका मिल गया है। 16 दिसंबर को अबूधाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।


ऑक्शन में सार्थक रंजन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया था, जिस पर केकेआर ने बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। इसके साथ ही सार्थक का आईपीएल खेलने का सपना साकार हो गया। सार्थक रंजन एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 9 मैचों में करीब 448 रन बनाए। खासकर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़कर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया था। इस दमदार पारी के बाद से ही उनके आईपीएल में चुने जाने की चर्चा तेज हो गई थी।


जानकारी के अनुसार, सार्थक रंजन ने 2016 में दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार अपने खेल में सुधार किया और सीमित ओवरों के साथ-साथ लंबी पारी खेलने की क्षमता भी विकसित की। उनकी तकनीक, संयम और आक्रामक अंदाज ने उन्हें एक भरोसेमंद ओपनर के रूप में स्थापित किया है। अब आईपीएल 2026 में केकेआर की जर्सी में सार्थक रंजन को खेलते देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होगा। यह मंच उनके लिए अपनी प्रतिभा साबित करने और देशभर के दर्शकों को प्रभावित करने का बड़ा अवसर लेकर आया है।