Bihar Crime: 15 हजार घूस मांगने वाला दारोगा सस्पेंड, बेतिया एसपी ने की कार्रवाई नवादा में मॉब लिंचिंग का मामला: भीड़ ने 2 युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर Bihar cabinet expansion: भाजपा कोटे से घोषित 2 और अघोषित 1 उप मुख्यमंत्री ! विभागों के बंटवारे के बाद शुरू हुई चर्चा, BJP के वरिष्ठतम MLA के साथ भी हो गया 'खेला' पूर्व मुख्य सचिव एल. खियांग्ते बने JPSC के नए अध्यक्ष, राजभवन ने जारी की अधिसूचना Bihar cabinet expansion: नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के बीच 'विभाग' का हुआ बंटवारा, जानें किन्हें कौन सा विभाग मिला... Bihar Politics: अब BJP-JDU नेताओं की खुलने वाली है किस्मत...सैकड़ों लोगों को मिलने जा रहा बड़ा पद, जल्द ही जारी होगी अधिसूचना पटना में चाकू गोदकर महिला की हत्या, स्कूल के समीप लाश मिलने से हड़कंप BIHAR NEWS : दिलीप जायसवाल के इस्तीफे के बाद बड़ा मसला हुआ हल, इन दिन होगी BJP की महत्वपूर्ण बैठक ROAD ACCIDENT: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत..कई घायल, सभी गुप्ता धाम से मुंडन संस्कार करा लौट रहे घर.. JDU MLA GOPAL MANDAL: नीतीश के लाड़ले 'विधायक' ने शिक्षक के सीन में पिस्टल सटा दिया...भद्दी-भद्दी गालियां दी, फिर...
27-Feb-2025 12:39 PM
बिहार के शिक्षा विभाग ने प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 23,539 विशेष शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को आदेश जारी कर दिया है। इन शिक्षकों का स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) जेनरेट हो चुका है, जिससे इनका वेतन जल्द ही भुगतान हो जाएगा।
शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों का PRAN जेनरेट हो चुका है, उन्हें शीघ्र वेतन भुगतान सुनिश्चित करें। इसके लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से शिक्षकों का पैन नंबर, बैंक डिटेल और अन्य जरूरी जानकारी जुटाई जाएगी। ये डेटा एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जहां से डीईओ वेतन प्रक्रिया पूरी करेंगे।
सक्षमता परीक्षा-1 में उत्तीर्ण शिक्षकों की वर्तमान स्थिति मिश्रित है। 19 फरवरी तक की काउंसलिंग के अनुसार, कुल 1,85,632 शिक्षक सफल हुए हैं। इनमें से 422 शिक्षकों के पास पहले से ही PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) है। 1,47,958 शिक्षकों ने PRAN बनाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन केवल 23,117 शिक्षकों का PRAN अब तक बना है। इसका मतलब है कि 1,24,841 शिक्षकों का PRAN अभी भी बनना बाकी है। इसके अतिरिक्त, 37,674 शिक्षकों ने अभी तक PRAN के लिए आवेदन भी नहीं किया है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि PRAN बनाने की प्रक्रिया में अभी भी काफी काम बाकी है, और कई शिक्षकों को अभी भी अपने PRAN प्राप्त करने हैं। हालांकि, वर्तमान में सक्षमता परीक्षा-1 उत्तीर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को पुराने वेतन पर काम करना पड़ रहा है। जब तक उनका PRAN नहीं बनता, उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिलेगा।
एक और चौंकाने वाली बात यह है कि 37,674 शिक्षकों ने अभी तक PRAN के लिए आवेदन नहीं किया है। शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी का यह एक बड़ा कारण बन सकता है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन शिक्षकों का PRAN जेनरेट हो चुका है, उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिया जाएगा।