ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव के बीच राबड़ी देवी पर केंद्रित महारानी वेब सीरीज-4 का ट्रेलर लांच;महज संयोग या कोई प्रयोग Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट Betting Markets In India: भारत में कितने सट्टा बाजार? जानिए आज हर एक का पूरा लेखा-जोखा!

tejashwi yadav : क्रेडिट लेने वाले तेजस्वी ने आखिर मान लिया हार ! विधानसभा चुनाव से पहले कहा - हमको अब इस काम से मतलब नहीं है ....

tejashwi yadav : बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब उन्हें क्रेडिट लेने से मतलब नहीं है।

tejashwi yadav :

05-Feb-2025 10:37 AM

By First Bihar

tejashwi yadav : बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब उन्हें क्रेडिट लेने से मतलब नहीं है। अब नीतीश कुमार को नौकरी देने का क्रेडिट लेना है तो वह लें यह अच्छी बात है। अब हमें इससे मतलब नहीं है। ऐसे में अब तेजस्वी ने इस बयान को चुनावी साल में बहुत ही गंभीर रूप से देखा जा सकता है। 


दरअसल, बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि बिहार में बीते कल नियुक्ति पत्र बांटा गया है तो इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीनें रहें हैं तो कुछ तो लाभ होगा न 3.50 लाख नौकरी हमलोग जो प्रक्रियाधीन करवा कर आए हैं,यह काम तो हमनें ही करवाया है। जीतने पद सृजन करना था हम लोगों के कैबिनेट में ही हुआ। अब लें न भाई सब क्रेडिट वहीं लोग लें हमको क्रेडिट नहीं चाहिए अब इससे मतलब हमको थोड़े न है। हम तो चाहते हैं कि बिहार के लोगों को रोजगार मिले। 


मालूम हो कि, इससे पहले तेजस्वी यादव जहां पर जाते थे वहां इस बात का जिक्र जरूर करते थे कि उन्होंने अपने 17 महीना के कार्यकाल में बिहार के  लोगों को नौकरी दी है। खुद तेजस्वी भी इस बात का जिक्र खुले मंच पर करते थे। लेकिन अब तेजस्वी यह कह रहे हैं कि उन्हें इसका क्रेडिट नहीं चाहिए। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में खुद तेजस्वी इसी बात को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा था। इतना ही नहीं उन्हें इस बात का काफी फायदा भी हुआ और पिछले चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा।


आपको बता दें कि तेजस्वी यह बातें अक्सर कहते हैं कि हमने 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में 𝟓 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी, इसी दौरान 𝟑 लाख सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई जो आचार संहिता के चलते कुछ महीनों से रुकी थी। तेजस्वी ने कहा कि सनद रहे यह वही 𝐍𝐃𝐀 और मुख्यमंत्री है जो कहते थे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियां देना असंभव (𝐈𝐌𝐏𝐎𝐒𝐒𝐈𝐁𝐋𝐄) है। इतनी नौकरियों का पैसा तेजस्वी कहां से लाएगा? जब हमारे साथ सरकार में आकर  बैठे तो हमने साइंटिफ़िक तरीके से मुख्यमंत्री जी सहित वरीय अधिकारियों (जो इनके कार्यकाल में हमेशा संविदा और आउटसोर्सिंग के पक्षधर रहे) को बताया और समझाया कि कैसे 𝟏𝟎 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा सकती है। अब वहीं तेजस्वी यह कह रहे हैं कि उन्हें क्रेडिट लेने से मतलब नहीं है, हालांकि वह इसको लेकर बस तंज कर रहे थे की बात क्रेडिट लेने का नहीं है बल्कि जॉब देने का है और सरकार को इस पर फोकस करना चाहिए।