ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Home Department : गृह विभाग का बड़ा निर्देश: सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा IPL 2026 Auction: कौन हैं IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? 19–20 साल के युवा खिलाड़ियों पर भी लगी भारी बोली Chandan Mishra Murder Case: क्या खुलेगा चंदन मिश्रा मर्डर केस का राज? बंगाल जेल से पटना लाया गया शेरू Bihar Weather: पटना समेत राज्य में सुबह छाया रहेगा कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश

3.41 करोड़ के जमीन दस्तावेज और 8 लाख का सोना बरामद, भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के ठिकानों पर SVU की रेड

आय से अधिक संपत्ति मामले में SVU ने भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के पटना और भागलपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई में 3.41 करोड़ के जमीन दस्तावेज, 8 लाख के आभूषण और नकदी बरामद हुई।

bihar

16-Dec-2025 10:10 PM

By First Bihar

PATNA: भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के खिलाफ आय से 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये अधिक संपत्ति गैरकानूनी और नाजायज तरीके से अर्जित किये जाने के मामले केस दर्ज किया गया है। उनके चार ठिकानों पर एसवीयू ने छापेमारी की जिसमें अकूत संपत्ति मिली है।


गजाधर मंडल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई की है। SVU ने मंगलवार को पटना और भागलपुर स्थित उनके चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। SVU की छापेमारी के दौरान 3 करोड़ 41 लाख 81 हजार रुपये मूल्य के 16 भूखंडों के दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा गजाधर मंडल और उनकी पत्नी के नाम से 30.80 लाख रुपये की एफडी और शेयर, करीब 8 लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण तथा 1 लाख 88 हजार 500 रुपये नकद जब्त किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त द्वारा LIC, स्टार हेल्थ सहित अन्य योजनाओं में निवेश किया गया है, जिसकी विस्तृत जांच जारी है।


SVU ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की, उनमें भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड स्थित बाखरपुर में आवास, सबौर के गंगोत्री अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 302, पटना के शास्त्रीनगर स्थित भवन निर्माण विभाग का कार्यालय सह केंद्रीय प्रयोगशाला भवन और एजी कॉलोनी स्थित उषा रेजिडेंसी का फ्लैट शामिल है। छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। इससे पहले SVU थाना में कांड संख्या 27/2025 दर्ज करते हुए गजाधर मंडल पर 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये की आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से अर्जित करने का आरोप लगाया गया था। 


मामले की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद को अनुसंधानकर्ता नियुक्त किया गया है। SVU के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दराद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सरकारी सेवा में रहते हुए गजाधर मंडल ने अपने ज्ञात आय स्रोतों और वेतन की तुलना में कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। बरामद दस्तावेजों के अनुसार उन्होंने अपने नाम से छह और पत्नी के नाम से दस जमीनें खरीदी हैं। ये जमीनें भागलपुर के जगदीशपुर, सबौर और गौराडीह क्षेत्रों में स्थित हैं, जिनमें 12 कॉमर्शियल और 4 आवासीय भूमि शामिल हैं। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और SVU आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।