मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
07-Feb-2025 07:19 PM
By Viveka Nand
PRASHANT KISHORE: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर एक और गंभीर आरोप लगे हैं. जो प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों को कंबल बांटते फिरते थे, वे टेंट व्यवसाई का पैसा नहीं दे रहे. 12 लाख रू का बकाया है, लेकिन गरीब को दौड़ाया जा रहा,12-12 घंटे इंतजार कराया जा रहा, फिर पीके से मुलाकात नहीं हो रही. विवश होकर टेंट व्यवसाई ने पैसे के लिए सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है.
.'गद्दा-तकिया' वाले का 12 लाख रू नहीं दिया
पटना के टेंट व्यवसाई दीपक कुमार रजक ने बड़ा खुलासा किया है. आरोप है कि जनसुराज पार्टी ने इस कारोबारी से कंबल-गद्दा-दरी लिया लेकिन पैसे नहीं दिए. दीपक कुमार कहते हैं कि उनका छोटा-मोटा टेंट व्यवसाय है, इवेंट में काम करते हैं. आज हम गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष आये हैं. इसी जगह पर प्रशांत किशोर 29 दिसंबर 2024 को सत्याग्रह पर बैठे थे, जिसमें हमने 40 पीस दरी दी थी. फिर 2 जनवरी 2025 को सत्याग्रह पर बैठे. जिसमें हमने पहला दिन 40 दरी, 100 कंबल और 100 गद्दा दिया. 3 तारीख को 400 कंबल और 400 गद्दा दिया. 5 तारीख को हमने 100 कंबल दिया. कुल मिलाकर 600 कंबल 500 गद्दा, 40दरी और दो टेबल दिया.
टेंट व्यवसाई ने आगे आरोप लगाया है कि हम पूछ रहे थे कि यह सत्याग्रह कितना दिन चलेगा ? जिनसे हमारी बात बातचीत हो रही थी,उन लोगों ने कहा था कि जब तक सत्याग्रह चलेगा, तब तक आपका काम चलेगा. पहले से पेमेंट हो रहा था. 6 जनवरी की सुबह में पता चला कि डीएम साहब ने प्रशांत किशोर को उठा लिया है. समान सब भी उठा लिया गया. हमको जब जानकारी हुई तो आनन-फानन में गांधी मैदान पहुंचे, लेकिन मुख्य दरवाजे पर ही पुलिस रोक दिया. पुलिस ने कहा कि सामान जप्त हो गया है. आप कोर्ट से रिलीज कराइए. इसके बाद हमने प्रशांत किशोर की टीम से बात की . तब इन लोगों ने कहा कि पहले प्रशांत को बेल होने दीजिए ,उसके बाद बात करेंगे. पीके 8 तारीख को जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो 9 तारीख को हमने प्रशांत किशोर की टीम से बात की. इन लोगों ने कहा कि लीगल टीम दिल्ली से आई है, आप आपका सामान छूट जाएगा, एक-दो दिन करते हुए 29 तारीख को समान छूटा. पहले कहते थे की चिंता मत करिए, लेकिन अब चार दिन का बिल भुगतान करने की बात कर रहे हैं . उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जनसुराज पार्टी तो फिर कहते हैं कि एक दूसरी कंपनी के नाम पर बिल दीजिए। 29 जनवरी को फाइनली हमने 13 लाख 44,740 रू का बिल दिया. इसमें से 1,20000 एडवांस है. प्रशांत किशोर के यहां कुल 12 लाख 24740 बकाया है.
पीड़ित व्यवसाई ने कहा कि हम प्रशांत किशोर से मिलने के लिए गए .शनिवार को बार-बार टाइम चेंज किया गया, लेकिन प्रशांत किशोर से मिलने नहीं दिया गया. अब सिर्फ चार दिन का पैसा देने की बात कही जा रही है. जिस रेट पर बात हुई थी वह रेट भी नहीं दिया जा रहा है . प्रशांत किशोर से हमारी गुजारिश है कि हमारा बकाया पैसा दें. हम मीडिया के माध्यम से मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने चिट नहीं किया लेकिन उनके आदमी ने चिट जरूर किया है. प्रशांत किशोर के तीन-चार लोग हैं ,जिन लोगों ने मेरे साथ चीट किया है .अब यह लोग फोन नहीं उठा रहे हैं. ऐसे में ये लोग पैसा नहीं देंगे तो आंदोलन करेंगे. प्रशांत किशोर का दावा है कि वे बिहार के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं तो वे अपने पैसा के लिए सत्याग्रह करेंगे. पूरे परिवार के साथ धरना और अनशन पर बैठेंगे. पत्नी,बाल-बच्चों और बूढ़ी मां के साथ धरना पर बैठेंगे. हालांकि, टेंट कारोबारी के इन गंभीर आरोपों को लेकर पीके टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.