Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान
03-Apr-2025 11:47 AM
By FIRST BIHAR
Patna News: राजधानी पटना में राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिला प्रशासन ने तमाम पूजा समितियों को जुलूस से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं और सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं करने का दावा किया है। राम नवमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी है।
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रामनवमी को लेकर पूरे पटना में 131 जगहों पर जुलूस निकाले जाएंगे। केवल पटना शहर में 50 जुलूस निकाले जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम डाकबंगला चौराहे पर होता है। इसको लेकर हमलोगों ने पहले बैठक की थी। दूसरा जो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है वह महावीर मंदिर के पास होता है। बड़ी संख्या में यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। एक दिन पहले से ही चार से पांच किलोमीटर लाइन लग जाती है।
डीएम ने बताया कि राम नवमी की तैयारियों को लेकर आज फिर से बैठक की गई है। समिति के लोगों के साथ भी बातचीत हुई है। जो भी व्यवस्था की जा रही है, उसमें किसी तरह की कोई त्रुटि न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी तरह की भगदड़ या विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो, उसको लेकर विमर्श किया गया है। बैरिकेडिंग का काम चल रहा है। हम लोगों की तरफ से कुछ सुझाव दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरी निगरानी रखी जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें निगरानी करेंगी। किसी तरह की कोई परेशानी न हो और विवाद उत्पन्न न हो इसको लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल टीम और पेयजल का भी इंतजाम किया जाएगा। खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने के लिए नगर निगम को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यही उद्देश्य है कि जो भारी संख्या में भक्त आते हैं दर्शन करने के लिए उनको किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो और भगदड़ जैसी कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ और महावीर मंदिर न्यास समिति के लोगों के साथ बैठक कर विमर्श किया गया है।