ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Patna News: पटना में राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, पूजा समितियों को जारी किए जरूरी निर्देश; अंतिम चरण में तैयारियां

Patna News

03-Apr-2025 11:47 AM

By FIRST BIHAR

Patna News: राजधानी पटना में राम नवमी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिला प्रशासन ने तमाम पूजा समितियों को जुलूस से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं और सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाएं करने का दावा किया है। राम नवमी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी है।


पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रामनवमी को लेकर पूरे पटना में 131 जगहों पर जुलूस निकाले जाएंगे। केवल पटना शहर में 50 जुलूस निकाले जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम डाकबंगला चौराहे पर होता है। इसको लेकर हमलोगों ने पहले बैठक की थी। दूसरा जो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है वह महावीर मंदिर के पास होता है। बड़ी संख्या में यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। एक दिन पहले से ही चार से पांच किलोमीटर लाइन लग जाती है।


डीएम ने बताया कि राम नवमी की तैयारियों को लेकर आज फिर से बैठक की गई है। समिति के लोगों के साथ भी बातचीत हुई है। जो भी व्यवस्था की जा रही है, उसमें किसी तरह की कोई त्रुटि न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। किसी तरह की भगदड़ या विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो, उसको लेकर विमर्श किया गया है। बैरिकेडिंग का काम चल रहा है। हम लोगों की तरफ से कुछ सुझाव दिए गए हैं।


उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरी निगरानी रखी जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें निगरानी करेंगी। किसी तरह की कोई परेशानी न हो और विवाद उत्पन्न न हो इसको लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल टीम और पेयजल का भी इंतजाम किया जाएगा। खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने के लिए नगर निगम को कहा गया है।


जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यही उद्देश्य है कि जो भारी संख्या में भक्त आते हैं दर्शन करने के लिए उनको किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो और भगदड़ जैसी कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ और महावीर मंदिर न्यास समिति के लोगों के साथ बैठक कर विमर्श किया गया है।