ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘गरीबी दूर करने के लिए अच्छी सरकार जरूरी’, बेगूसराय में बरसे मुकेश सहनी नालंदा में दिनदहाड़े लाखों की लूट, ज्वेलरी शॉप से 130 ग्राम सोना लूटकर भागे अपराधी बिहार के अस्पताल में अनोखी शादी, पोते ने पूरी की दादी की अंतिम इच्छा, दो घंटे बाद हो गई.. महाकुंभ में स्नान कर घर लौट रहे 7 दोस्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की दर्दनाक मौत Viral Video: नशे में धुत दूल्हे ने कर दिया ऐसा काम, दुल्हन ने वरमाला से पहले होने वाले पति को जड़ दिया जोड़दार थप्पड़; जानिए.. आगे क्या हुआ? Bihar Cabinet Expansion: सत्ता में आने के 20 साल बाद नीतीश कुमार ने बनाया ये रिकार्ड, अब तक नहीं लिया था ऐसा फैसला देशभर में महाशिवरात्रि की धूम: वाराणसी के केदारघाट पर स्वामी अभिषेक और युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने किया गंगा स्नान Bihar cabinet expansion: 'यादव' पर भाजपा को भरोसा नहीं..! नीतीश कैबिनेट में नहीं दी जगह, 2024 में BJP ने भूमिहारों को 'हाफ' तो 'यादवों' को किया था 'साफ', इस बार कोर वोटर्स को लेकर सुधारी गलती पर... Bollywood News: 200 करोड़ की मन्नत छोड़ आखिर क्यों किराए के घर में रहने चले SRK? सामने आई बड़ी वजह बिहार में कैबिनेट विस्तार पर VIP ने कसा तंज, कहा..पिछड़ों का वोट पाकर विधायक बने राजू सिंह ने मंत्री पद के लिए पार्टी तोड़ी

पटना एयरपोर्ट का नया कार्गो टर्मिनल शुरू, 10 गुना बड़ा, 3 गुना अधिक वहन क्षमता

बिहार की व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम देते हुए पटना एयरपोर्ट के नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ मंगलवार को कर दिया गया। नवनिर्मित टेक्निकल ब्लॉक के पास 3,392 वर्गमीटर में फैला यह टर्मिनल पुराने कार्गो टर्मिनल (322 वर्गमीटर) से लगभग 10 गुना बड़ा है।

patna airport

26-Feb-2025 10:29 AM

बिहार की व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम देते हुए पटना एयरपोर्ट के नए कार्गो टर्मिनल का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। नवनिर्मित तकनीकी ब्लॉक के पास 3,392 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल पुराने कार्गो टर्मिनल (322 वर्ग मीटर) से करीब 10 गुना बड़ा है। इसकी वहन क्षमता भी तीन गुना अधिक होगी, जिससे व्यापारियों को माल भेजने और प्राप्त करने में अधिक सुविधा होगी। उद्घाटन पटना एयरपोर्ट के कार्यपालक निदेशक उमाशंकर ने किया, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी और एयरलाइंस के प्रतिनिधि मौजूद थे।


पुराने कार्गो टर्मिनल की वार्षिक वहन क्षमता महज 7,500 टन थी, जबकि नए टर्मिनल की वहन क्षमता 22,000 टन तक होगी। इससे बिहार के कृषि उत्पाद, दवा, कपड़ा और अन्य वाणिज्यिक वस्तुओं की ढुलाई में तेजी आएगी। यह कार्गो टर्मिनल भंडारण से लेकर सुरक्षा तक हर सुविधा से लैस है। सुरक्षा के लिए यहां स्ट्रांग रूम और सीसीटीवी लगाए गए हैं। टर्मिनल में दो लॉकर रूम बनाए गए हैं- एक इनकमिंग (आने वाला) और दूसरा आउटगोइंग (बाहर जाने वाला) माल के लिए। पूरे टर्मिनल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। अग्नि सुरक्षा उपकरण भी लगाए गए हैं। 


गर्मी से खराब होने वाले उत्पादों के लिए दो कोल्ड स्टोरेज बनाए गए हैं। आम, लीची जैसी नाजुक वस्तुओं को ताजा रखने के लिए यह एक बड़ी सुविधा होगी। इस टर्मिनल में इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस के कार्यालय भी होंगे। विभिन्न लॉजिस्टिक एजेंसियों के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक के लिए एक मीटिंग रूम भी बनाया गया है। हर खेप की कड़ी सुरक्षा जांच के लिए एक्स-रे स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई है। टर्मिनल में ट्रक डेक की सुविधा होगी, जिससे माल की लोडिंग और अनलोडिंग में आसानी होगी। 


नए कार्गो टर्मिनल के चालू होने से पटना एयरपोर्ट का महत्व और भी बढ़ गया है। इससे राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और निर्यात की संभावनाएं भी खुलेंगी। व्यापारियों को अब अपने उत्पाद देश-विदेश में भेजने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।