बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस जमुई में HDFC बैंक कर्मी के घर 12 लाख की चोरी, खिड़की तोड़कर जेवरात और नकदी ले उड़े चोर Bihar News: थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के बाद JDU विधायक ने दिखाया बड़ा दिल, करने जा रहे यह काम Bihar News: थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के बाद JDU विधायक ने दिखाया बड़ा दिल, करने जा रहे यह काम Bihar Weather Update: बिहार में घने कोहरे को लेकर रेड और येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने किया सचेत; जानिए.. सभी 38 जिलों का हाल
19-Dec-2025 06:09 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में एक और जटिल बैरेट्रिक सर्जरी (मोटापा घटाने की सर्जरी) की गई. 54 साल के व्यक्ति की अस्पताल में सर्जरी की गयी, जिसका वजन 195 किलो और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 61 थॉ. मेडिकल की भाषा में इसे सुपर ओबीज श्रेणी में रखा जाता है. यह मरीज अब तक बिहार में बैरेट्रिक सर्जरी करवाने वाले सबसे अधिक वजन वाले मरीजों में से एक है.
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज स्लीप एपनिया, ऑबेसिटी हाइपोवेंटिलेशन सिंड्रोम, ऑस्टियोआर्थराइटिस और हाईपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित था, जिसके कारण सर्जरी बेहद चुनौतीपूर्ण हो गयी थी. लेकिन इसके बावजूद सर्जरी मात्र लगभग 1.5 घंटे में सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई तथा इस दौरान मरीज के शरीर में बेहद कम ब्लड निकला.
10 घंटे में चलने लगा मरीज
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज ने मात्र 10 घंटे के भीतर चलना प्रारंभ कर दिया, जो इस प्रकार की सर्जरी में एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जाती है. अभी मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहा है तथा उनकी स्थिति पूरी तरह संतोषजनक है. NSMCH में ये सफल सर्जरी बैरेट्रिक सर्जन डॉ. निरुपम सिन्हा और उनकी टीम द्वारा की गई. इस टीम में डॉ. अभिषेक (असिस्टेंट प्रोफेसर एवं मिनिमल एक्सेस सर्जन), डॉ. सोम्या (सीनियर रेजिडेंट) और डॉ. रोहित (पीजी स्टूडेंट, जनरल सर्जरी) शामिल थे.
वहीं, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. नवीन कुमार और डॉ. फशीउल्लाह आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह संपूर्ण सर्जरी वरिष्ठ विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जिनमें डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा (एमेरिटस प्रोफेसर, जनरल सर्जरी), डॉ. रमेश अजय (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, जनरल सर्जरी), डॉ. शशि भूषण सिन्हा (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया), डॉ. प्रमोद कुमार (प्रोफेसर, एनेस्थीसिया), डॉ. मनीष कुमार (एसोसिएट प्रोफेसर, जनरल सर्जरी) एवं डॉ.आशुतोष शामिल रहे।
इस सर्जरी के अगले ही दिन नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बिहटा में एक और सफल बैरेट्रिक सर्जरी की गई. यह सर्जरी एक युवा महिला मरीज पर की गई, जिनका BMI 36 था तथा वह पीसीओएस (PCOS) एवं हाइपोथायरॉयडिज़्म से पीड़ित थी. यह सर्जरी भी पूर्णतः सफल रही और मरीज संतोषजनक रूप से स्वस्थ हो रही है.
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इन सफल सर्जरीज़ के माध्यम से नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बिहटा ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों और समर्पित सहयोगी स्टाफ के सहयोग से जटिल से जटिल सर्जरी भी सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक की जा सकती है.
