BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
21-Dec-2025 08:27 PM
By First Bihar
PATNA: पदभार ग्रहण करने के बाद भारती जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन 23 दिसंबर को पटना आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी उस दिन रहेगी। नितिन नबीन के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग पटना एयरपोर्ट पर उमड़ेंगे। यही से नितिन नबीन रोड शो करेंगे।
पटना एयरपोर्ट से अरण्य भवन-शेखपुरा मोड-पटेल भवन-पुनाईचक-हाईकोर्ट-ऊर्जा भवन-आयकर गोलम्बर- भाजपा प्रदेश कार्यालय एवं मिलर हाईस्कुल तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसे लेकर पटना ट्रैफिक एसपी ने यातायात व्यवस्था इस प्रकार की है। रोड शो कार्यक्रम के मुख्य मार्ग एवं आस-पास की यातायात व्यवस्था 23.12.2025 को दोपहर12:00 बजे से शाम कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी। पटना यातायात कार्यालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गयी है।
1. जिला परिवहन कार्यालय से हवाई अड्डा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन योजनाः-जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव-फुलवारीशरीफ होते हुये अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें। जिला परिवहन कार्यालय से उत्तर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिला परिवहन कार्यालय-जगदेव पथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें। पटेल गोलम्बर से एयरपोर्ट तक सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग वर्जित रहेगा। इसे सख्ती से अनुपालन कराई जायेगी। एयरपोर्ट पर रिसिव करने हेतु आने वाले कार्यकर्त्ता अपने वाहनों को एयरपोर्ट के बाहरी पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करेंगे।
नोटः- सभी यात्रियों से अनुरोध है कि दिनांक-23.12.2025 को रोड शो के समय (12:00 बजे से 16:00 बजे के बीच) कम से कम तीन (03) घण्टे पूर्व एयरपोर्ट पहुँचने की कृपा करेंगे।
2. सगुना मोड / दानापुर से पूरब हड़ताली मोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन राजा बाजार आर०ओ०बी० पर रोड शो प्रारंभ होने के बाद वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उक्त परिपेक्ष्य में आमजनों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे।
बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड / दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन दक्षिण में जगदेव पथ-जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव-फुवारीशरीफ होते हुये अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।
बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड / दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन उत्तर में आशियाना दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुये अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें। जगदेव पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग वर्जित रहेगा।
3. बेली रोड (नेहरू पथ) पर डुमरा टी०ओ०पी० से पूरब आयकर गोलम्बर तक दोनो फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन रोड शो प्रारंभ होने के बाद वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अतएव उक्त परिपेक्ष्य में आमजनों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे।
कंकड़बाग-पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जी०पी०ओ० आर०ओ०बी० उपर-आर० ब्लॉक आर०ओ०बी० उपर-गर्दनीबाग ओर०ओ०बी० उपर-अनिसाबाद गोलम्बर होते हुये अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।
बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन उत्तर में बुद्धमार्ग-पुलिस लाईन तिराहा-राजापुर पुल-अशोक राज पथ होते हुये अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।
बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन दक्षिण में कोतवाली टी०-जी०पी०ओ० आर०ओ०बी० उपर-आर० ब्लॉक आर०ओ०बी० उपर गर्दनीबाग ओर०ओ०बी० उपर-अनिसाबाद गोलम्बर की ओर जा सकेगें।
4. वीरचंद पटेल पथ पर आर०ब्लॉक गोलम्बर नीचे एवं आर०ब्लॉक गोलम्बर आर०ओ०बी० उपर से आयकर गोलम्बर तक दोनो फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
5. पार्किंगः- रोड शो में शामिल होने वाले कार्यकर्त्ता/आमजनों के छोटी वाहनों की पार्किंग जी०पी०ओ० गोलम्बर नीचे से आर०ब्लॉक नीचे तक में निर्धारित है।
बड़ी वाहनों / बसों की पर्किंग अटल पथ पर सिंगल लेन के एक फ्लैंक में निर्धारित है।