बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
23-Apr-2025 10:40 PM
By First Bihar
PATNA CITY: खाद्य सामग्री में मिलावट और नकली उत्पादों का धंधा कानून की सख्ती के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक नामी ब्रांड ‘वरुण पूजा’ घी की नकली पैकिंग कर उसे बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस और कंपनी की संयुक्त छापेमारी में करोड़ों रुपये मूल्य के नकली घी और उससे जुड़े सामान बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक मारूफगंज मंडी में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर वरुण पूजा कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ एक गोदाम पर छापा मारा। इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली घी से भरे डब्बे, ब्रांडेड रैपर, कच्चे माल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई है।
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, नकली घी को हूबहू असली वरुण पूजा घी के डब्बों में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। इस फर्जीवाड़े से कंपनी को न केवल लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि ग्राहकों की सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हैं और नकली घी का नेटवर्क किन इलाकों में फैला हुआ है।
कंपनी ने जताई चिंता, उपभोक्ताओं से की अपील
वरुण पूजा घी कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे घी खरीदते समय सतर्क रहें और सिर्फ अधिकृत विक्रेताओं से ही उत्पाद खरीदें। साथ ही उन्होंने नकली उत्पादों की पहचान के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी साझा किए हैं, ताकि उपभोक्ता ठगी का शिकार न हों।
नकली खाद्य सामग्री से खतरा
गौरतलब है कि नकली खाद्य सामग्री से लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है। ऐसे में यह मामला उपभोक्ता सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है। प्रशासन ने भी संकेत दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम समेत आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।