मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान
15-Dec-2025 08:43 PM
By First Bihar
PATNA: ईओयू की SOG-सह-छापामारी टीम ने कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार को अगमकुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था और पेपर लीक जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। ईओयू के अनुसार, चंदन कुमार पूर्व में TET परीक्षा (2011) में सेटिंग कराने के आरोप में कंकड़बाग थाना से जेल जा चुका है।
आर्थिक अपराध इकाई को 14 दिसंबर 2025 को यह सूचना मिली कि संजीव मुखिया गिरोह का चंदन कुमार उर्फ चंदन गोयल उर्फ चंदन सर, पिता-भोला प्रसाद, ग्राम बुधौली थाना एवं जिला-शेखपुरा जो इकाई द्वारा अनुसंधानित विभिन्न काण्डों में वांछित अभियुक्त है, पटना शहर के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की तलाश की जा रही है। यह अभियुक्त पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग कराने से संबंधित पत्रकारनगर थाना काण्ड सं0-244/17 एवं 224/17 तथा आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-06/24 में वांछित है, ये सभी काण्ड इकाई द्वारा वर्तमान में अनुसंधान किये जा रहे है।
उपरोक्त सूचना के आलोक में इकाई के SOG-सह-छापेमारी टीम द्वारा चंदन कुमार उर्फ चंदन गोयल उर्फ चंदन सर को पटना के अगमकुआँ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि ये संजीव मुखिया गिरोह के सक्रिय सदस्य है। यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को झांसा देकर तथा परीक्षा में सफल करा देने का आश्वासन देकर मोटी रकम वसूलता है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल रहा है।
चंदन कुमार उर्फ चंदन गोयल उर्फ चंदन सर वर्ष 2011 में टी0ई0टी0 परीक्षा में सेटिंग कराने के आरोप में कंकड़बाग थाना से जेल जा चुके है। इसके अतिरिक्त एल०डी०सी० एवं एम०टी०एस० की परीक्षा में संजीव मुखिया के साथ मिलकर सेटिंग किये थे। वर्ष 2017 में आयोजित NEET परीक्षा में सेटिंग कराने में संजीव मुखिया, संजीव मुखिया के पुत्र शिव के साथ शामिल रह चुके है।
इस संबंध में पत्रकारनगर थाना काण्ड सं0-224/17 एवं 244/17 में विगत 08 वर्षों से फरार चल रहे थे। वर्ष 2024 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित BPSC TRE 3.0 परीक्षा पेपर लीक में ये संजीव मुखिया को कुछ अभ्यर्थी भी उपलब्ध कराये थे। किन्तु उक्त परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गयी थी।
पूछताछ के दौरान चंदन कुमार द्वारा बताया गया कि इनके गिरोह में संजीव मुखिया एवं उनके पुत्र शिव, संजय प्रभात, बबलू भूमिहार उर्फ अश्वनी कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल है, जो देशभर में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों से रूपये वसूल कर उन्हें नौकरी दिलाने का काम करते रहे है।
गिरफ्तार चंदन कुमार उर्फ चंदन गोयल उर्फ चंदन सर को माननीय न्यायालय में उपस्थापित किया गया है, जहाँ से उन्हें उपरोक्त काण्ड में रिमांड करते हुए बेउर कारा, पटना में सम्प्रेषित किया गया है। इस गिरोह के संबंध में काफी महत्वपूर्ण जानकारियों पूछताछ के क्रम में प्राप्त हुई है, जिसपर इकाई द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है तथा इस संबंध में आगामी परीक्षाओं में कदाचार/सेटिंग रोकने हेतु प्रयास किये जा रहे है। आर्थिक अपराध इकाई विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार रहित परीक्षा कराने हेतु कृत-संकल्पित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. पत्रकारनगर थाना काण्ड सं0-224/17, 244/17
2. आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-06/24