ब्रेकिंग न्यूज़

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ में दरार से मची खलबली, ₹3831 करोड़ के पुल का 2 दिन पहले CM ने किया था उद्घाटन Bihar Crime News: जालंधर में बिहार की युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने शहर के बीचों-बीच दिया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: दुकानदार का सिर काट ले गए बेखौफ अपराधी, तलाश में जुटी 4 थानों की पुलिस BIHAR POLICE NEWS : क्या सुरक्षित हैं आप ? पटना में नहीं थम रहा झपटमारों का आतंक, DSP के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश; उठने लगे यह सवाल Stone Pelting: हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस समेत कई युवक घायल Bihar weather: बिहार के इन चार जिलों में अगले 3 घंटों के लिए रेड अलर्ट, अभी से 11 बजे के बीच भारी वज्रपात-वर्षा की संभावना BIHAR TEACHER NEGLIGENCE : यह कैसी शिक्षा ? क्लास टाइम में मैडम ने बच्चों से अपनी स्कूटी धुलाई, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ Lifestyle: सिगरेट छोड़ने के बाद भी लग रही है तलब? इन आसान उपायों से पाएं इससे निजात Bihar DElEd Exam 2025 : D.El.Ed एग्जाम के लिए इस डेट तक भरें फॉर्म, यहां देखें पूरा शेड्यूल Bihar Land News : बिहार में जमीन बेचनेवालों के लिए आ गया सख्त नियम, ग्राहक भी जान लें यह नियम; अब हर हाल में करना होगा यह काम

विधायक जी का एनकाउंटर करने आई थी पुलिस, रीतलाल यादव की पत्नी का गंभीर आरोप, बोलीं..इतना फोर्स तो आतंकवादी के यहां आता है

रीतलाल की पत्नी ने कहा कि बेटी की शादी के गिफ्ट को फाड़ कर सारा पैसा निकाल लिया गया। 3 लाख 30 हजार रुपये लिफाफा से निकाला गया है। बहुत गलत तरीके से लोग मेरे घर में आए थे। हम लोग सुरक्षा चाहते हैं।

BIHAR POLICE

12-Apr-2025 06:48 PM

Mla Ritlal Yadav: आरजेडी के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी। पटना पुलिस और STF ने मिलकर यह कार्रवाई की। इस दौरान 10.5 लाख रुपये कैश, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, 4 संदिग्ध चेक समेत कई चीजों की बरामदगी की गयी। पुलिस की रेड पर रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधायक जी का एनकाउंटर करने की योजना थी। 


आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी आज पहली बार मीडिया से सामने आईं। उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि सारी दुनियां देख रही है और मीडिया वाले भी देख रहे हैं कि किस तरह से मेरे घर पर पुलिस की फोर्स आई। इतने फोर्स की विधायक जी के यहां क्या जरूरत थी? इतना फोर्स तो आतंकवादी के यहां आता है। मेरे पति आतंकवादी नहीं हैं वो दानापुर के विधायक हैं. उनकों यहां की जनता ने चुना है। वो जनता के नेता हैं। 


रिंकू कुमारी ने कहा कि मेरे पति की हत्या करने के लिए लोग 6 महीने से लगे हुए हैं। उनको मालूम था कि मेरे पति घर में हैं। इसलिए पूरी तैयारी के साथ मेरे घर पर आए हुए थे। पुलिस की यह योजना थी कि विधायक जी को मारकर उनके हाथ में बंदूक थमा कर एनकाउंटर का रूप दिया जाए। 6 महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव है। ये लोग चाहते हैं कि किसी तरह रीतलाल यादव को खत्म कर दिया जाए। 


रिंकू देवी ने कहा कि मेरे पति जेल से आने के बाद किसी का कुछ नहीं बिगाड़े हैं। राजनीति के वजह से ऐसा किया जा रहा है। घर में घुसकर हम लोग को बेइज्जत किया जा रहा है। बेटी की शादी के गिफ्ट को फाड़ कर सारा पैसा निकाल लिया गया। 3 लाख 30 हजार रुपये लिफाफा से निकाला गया है। बहुत गलत तरीके से लोग मेरे घर में आए थे। हम लोग सुरक्षा चाहते हैं। मेरे पति क्या किए हैं कि इतना फोर्स लाने की जरूरत पड़ गई। यहां बॉर्डर की लड़ाई तो नहीं हो रही थी कि इतना सारा पुलिस मेरे घर पर दिन के 1:00 बजे आई और शाम 6:00 बजे यहां से गई। पुलिस पदाधिकारी कहने लगे कि अपने हसबैंड रीतलाल यादव को बुलाओ..वह किस रूम में सोते हैं यह बताओ..


खबरों के मुताबिक रीतलाल यादव को छापेमारी की खबर पहले ही मिल चुकी थी।  इस छापेमारी के पहले ही वह आवास से निकल चुके थे। जब पुलिस पहुंची, विधायक आवास में मौजूद नहीं थे। अब पुलिस अब उस शख्स का पता लगा रही है, जिसने रेड की जानकारी लीक कर दी थी। आपको बता दें कि यह छापेमारी एक बिल्डर के द्वारा पुलिस के पास की गयी शिकायत से जुड़ी है। पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव ने पुलिस से शिकायत की थी कि विधायक रीतलाल यादव और उनके सहयोगी उनसे रंगदारी मांगते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने ये छापेमारी की।


खगौल थाने में बिल्डर की ओर से की गयी शिकायत के बाद विधायक, उनके भाई, भतीजा, पार्टनर सहित अन्य पर रंगदारी का मामला दर्ज करने के बाद सर्च वारंट लेकर उनके घर की तलाशी लेकर कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस की थी। लेकिन वारंट मिलने में तीन घंटे लग गये और सूचना लीक हो गयी। पुलिस सर्च वारंट लेकर कोर्ट से निकली भी नही थी कि रीतलाल वहां से बाहर निकल गये। सूत्रों के अनुसार पुलिस सूचना लीक करने वाले को भी रडार पर ले रही है।


छापेमारी से पहले पुलिस पूरी तैयारी के साथ विधायक के आवास पहुंची थी। दर्जनों गाड़ियों में सवार करीब 200 पुलिसकर्मी विधायक के आवास पहुंचे और चारों तरफ से आवास को घेर लिया था। पुलिस ने इस छापेमारी में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया। पूरे क्षेत्र पर आसमान से नजर रखी जा रही थी। दानापुर के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास पर पहुंची पुलिस आर्म्स डिटेक्टर से भी लैश थी। पूरे घर में इससे तलाशी ली गयी।





पटना से सदन की रिपोर्ट