ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime: पत्नी और प्रेमिका को एक साथ पति ने मारी गोली, एक की मौत एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये.. बिहार में पोस्टिंग से गुस्साईं शिक्षिका ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, बोलीं..मेरे से बह### क्या दुश्मनी थी? Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पूर्व 5 मार्च को पटना में युवा राजद का चौपाल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर से रथ रवाना धर्मात्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले मुकेश सहनी..दोषियों को मिले सजा राजद में चापलूसी करने की लगी है होड़, BJP बोली- तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें... Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रिंसिपल के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति, अफसरों को किया गया बर्खास्त, और जानें...

Train News: इस मार्ग की कई ट्रेनों के रूट बदले, दानापुर से हैदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

train news

25-Feb-2025 06:17 PM

By FIRST BIHAR

Train News: उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण हेतु ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा जबकि रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।


रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउण्डेशन निर्माण हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा

1. बरौनी से 25 फरवरी से 13 अप्रैल, 2025 तक खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ -मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा। 


2. इंदौर से  26 फरवरी, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च तथा 02, 07, 09, 14, 16, 21 एवं 23 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग- मल्हौर-अयोध्या कैण्ट-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी के स्थान पर ऐशबाग, अयोध्या कैण्ट, जौनपुर जं0 स्टेशन पर दिया जायेगा। 


3. इंदौर से 01, 08, 15, 22, 29 मार्च तथा 05, 12 एवं 19 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।


वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें - 

1. गाड़ी सं. 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - 28 फरवरी, 2025 तक रद्द

2. गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस - 28 फरवरी, 2025 तक रद्द

3. गाड़ी सं. 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 04 मार्च, 2025 तक रद्द

4. गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस - 06 मार्च, 2025 तक रद्द


परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. दिनांक 27.02.25 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी । 

2. दिनांक 27.02.25 एवं 28.02.2025 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी । 

3. दिनांक 28.02.25 एवं 01.03.2025 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।

4. दिनांक 28.02.25 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।

5. दिनांक 28.02.25 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी ।

6. दिनांक 27.02.25 एवं 28.02.2025 को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी सं. 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस इटारसी-बीना-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर- लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी ।

7. दिनांक 27.02.25 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12561 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

8. दिनांक 27.02.25 को अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

9. दिनांक 27.02.25 को संबलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

10. दिनांक 27.02.25 को जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

11. दिनांक 27.02.25 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी ।

12. दिनांक 27.02.25 एवं 28.02.2025 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)- बीना-इटारसी के रास्ते चलायी जाएगी ।


दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए 27.02.2025 को स्पेशल ट्रेन का परिचालन 

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-झाझा-आसनसोल-खड़गपुर- भुवनेश्वर-विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए दिनांक 27.02.2025 को गाड़ी सं. 07754 दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल का परिचालन किया जाएगा । यह स्पेशल दानापुर से 27.02.2025 को 15.30 बजे खुलकर 15.50 बजे पटना जं., 17.50 बजे मोकामा, 20.10 बजे झाझा, 22.45 बजे चितरंजन, दूसरे दिन 04.15 बजे खड़गपुर, 11.50 बजे भुवनेश्वर, 18.15 बजे विजयनगरम सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी ।