Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
10-Feb-2025 11:49 AM
By First Bihar
Celebrity Cricket League 2025: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 में भोजपुरी दबंग्स ने अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग्स ने मुंबई हीरोज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे असगर खान, जिन्होंने अपनी दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन की शानदार पारियां खेलीं और टीम को विजयी बनाया है.
पहली पारी: मुंबई हीरोज का साधारण प्रदर्शन
भोजपुरी दबंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. मुंबई हीरोज की टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से कप्तान साकिब सलीम कुरैशी (35) और सिद्धांत रविंद्र मौली (37) ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि भोजपुरी दबंग्स के लिए विक्रांत सिंह और असगर खान ने 2-2 विकेट झटके.
भोजपुरी दबंग्स की दमदार बल्लेबाजी
125 रनों के जवाब में भोजपुरी दबंग्स की टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बना लिए और 25 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान असगर खान ने नाबाद 96 और ओपनर आदित्य ओझा ने 38 रनों की शानदार पारियां खेलीं.
दूसरी पारी: मुंबई हीरोज को नहीं मिला लय
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई हीरोज की शुरुआत खराब रही और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सिद्धांत रविंद्र मौली बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, शब्बीर अहलुवालिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 82 रन ठोके, लेकिन असगर खान ने उन्हें रन आउट कर मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. मुंबई हीरोज की टीम 4 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन बना पाई, जिसमें निशांत दहिया ने 33 रन का योगदान दिया.
भोजपुरी दबंग्स ने 5.5 ओवर में ही जीत दर्ज की
103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की और केवल 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एक बार फिर से असगर खान (58 नाबाद) नायक बने, जबकि आदित्य ओझा ने भी नाबाद 21 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
असगर खान का ऑलराउंड प्रदर्शन
असगर खान ने दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए और एक रन आउट किया. उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भोजपुरी दबंग्स ने अपना पहला मुकाबला बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत लिया.