Bihar Deputy Chief Minister : डिप्टी CM विजय सिन्हा ने भ्रष्टाचारियों को दे दिया मैसेज- विभाग को स्वस्थ्य कर देंगे तो सब स्वस्थ्य हो जाएंगे..सबको ठीक होना होगा Aviva Baig Education: कितनी पढ़ी-लिखीं हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग? रेहान वाड्रा से सगाई के बाद चर्चा तेज Aviva Baig Education: कितनी पढ़ी-लिखीं हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग? रेहान वाड्रा से सगाई के बाद चर्चा तेज Bihar Politics: बिहार सरकार की जमीनों में खेल करने वाले अधिकारी नपेंगे, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दे दी स्पष्ट चेतावनी Bihar Politics: बिहार सरकार की जमीनों में खेल करने वाले अधिकारी नपेंगे, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दे दी स्पष्ट चेतावनी गांधी परिवार में नई एंट्री तय! रेहान वाड्रा गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से करेंगे सगाई, 13 तस्वीरों में देखें किलर फैशन Aviva Baig: कौन हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग, जिनसे बेटे रेहान वाड्रा की हुई सगाई Aviva Baig: कौन हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग, जिनसे बेटे रेहान वाड्रा की हुई सगाई ropeway accident : रोहतासगढ़ रोपवे हादसे में मंत्री ने लिया एक्शन, दो इंजीनियर को किया सस्पेंड; एजेंसी को किया ब्लैकलिस्टेड Patna news: नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुईं NSMCH की इंटर्न डॉ. शिखा सिंह, IMA के राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला सम्मान
31-Mar-2025 10:18 AM
By First Bihar
इस ट्रांसफर पोस्टिंग में खास बात यह है कि इन सभी शिक्षकों को उनकी पत्नी के पदस्थापन वाले जिले में भेजा गया है। लेकिन अगर आप पटना में पोस्टिंग की उम्मीद लगाए बैठे हैं, तो थोड़ा और सब्र करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने इस तबादले की लिस्ट जारी कर दी है, और जल्द ही स्कूल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
बताते चलें कि जिन 2,151 पुरुष शिक्षकों का तबादला हुआ है, उनकी पत्नियाँ भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं। अब ये शिक्षक अपनी पत्नी के साथ उसी जिले में काम कर सकेंगे। यह कदम न सिर्फ इन शिक्षकों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि उनके पारिवारिक जीवन को भी आसान बनाएगा, यह तबादला उन शिक्षकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं, जो लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, यह खुशखबरी हर किसी के लिए एक जैसी नहीं है। जिन शिक्षकों की पत्नियाँ पटना जिले में पदस्थापित हैं, उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि पटना में पहले से ही शिक्षकों की संख्या जरूरत से ज्यादा है। ऐसे में यहाँ नए तबादले तभी होंगे, जब स्थिति को संतुलित किया जाएगा। यह खबर पटना के शिक्षकों के लिए थोड़ी मायूसी भरी जरूर है, लेकिन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि इनके तबादले पर बाद में विचार जरूर किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह तबादला नियोजित शिक्षकों को छोड़कर किया गया है। स्थानांतरित हुए 2,151 शिक्षकों को 10 से 20 अप्रैल के बीच स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए सॉफ्टवेयर के जरिए पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया पूरी होगी। शिक्षकों ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर जो विकल्प दिए थे, उसी आधार पर यह आवंटन होगा। रविवार को भी शिक्षा विभाग का दफ्तर खुला रहा, ताकि इस काम को जल्द से जल्द अंजाम दिया जा सके। 28 मार्च को हुई विभागीय स्थापना समिति की बैठक में इस तबादले को हरी झंडी मिल चुकी थी।
बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए एक शर्त भी रखी है। तबादले के बाद सभी शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शपथ पत्र जमा करना होगा। इसमें उन्हें यह घोषणा करनी होगी कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सही है। अगर कोई गलत सूचना पाई गई, तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्हें यह भी लिखना होगा कि आवंटित जिला उन्हें मंजूर है। यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि बाद में जाकर कोई भी विवाद न खड़ा हो।