ब्रेकिंग न्यूज़

School News: स्कूलों के नाम में न लगाएं ग्लोबल या इंटरनेशनल, सरकार ने जारी किया सख्त आदेश School News: स्कूलों के नाम में न लगाएं ग्लोबल या इंटरनेशनल, सरकार ने जारी किया सख्त आदेश RAID IN PATNA : पटना सिविल कोर्ट कैंपस की दुकान में रेड, इस वजह से नाराज हुए फूड इंस्पेक्टर; शॉप सील करने का आदेश AADHAAR Card Online Update: आधार कार्ड को अब घर बैठे करें अपडेट, जानिए.. नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस चेंज करने का आसान तरीका AADHAAR Card Online Update: आधार कार्ड को अब घर बैठे करें अपडेट, जानिए.. नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस चेंज करने का आसान तरीका Bihar Road Authority : बिहार सरकार खुद बनाएगी एक्सप्रेस-वे, केंद्र पर नहीं रहेगा भरोसा! यूपी मॉडल पर बनेगी विशेष अथॉरिटी Bihar Crime News: बिहार में दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी का वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार में दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी का वीडियो वायरल Fake railway ticket : AI से टिकट बनाकर यात्रा कर रहा था स्टूडेंट कर ग्रुप, TTE को हुआ शक; जानिए फिर क्या हुआ Success Story: कौन हैं IPS नचिकेता झा, जिन्हें मिली NSCS में बड़ी जिम्मेवारी; कैसे हासिल किया मुकाम?

Bihar Sakshamta Exam 4.0 Result : बिहार सक्षमता परीक्षा-4.0 का रिजल्ट जारी, पास शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा; पुरुषों की तुलना में महिलाएं रहीं आगे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा-4.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम घोषित किया। परीक्षा में सफल शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा।

Bihar Sakshamta Exam 4.0 Result : बिहार सक्षमता परीक्षा-4.0 का रिजल्ट जारी, पास शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा; पुरुषों की तुलना में महिलाएं रहीं आगे

20-Dec-2025 02:40 PM

By First Bihar

Bihar Sakshamta Exam 4.0 Result :  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज सक्षमता परीक्षा-4.0 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परीक्षा परिणाम की घोषणा की। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकेंगे। इस अवसर पर बोर्ड की ओर से पास अभ्यर्थियों के ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर भी लॉन्च किया गया, जिससे आगे की प्रक्रिया अधिक सरल, तेज और पारदर्शी हो सकेगी।


बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। इससे न केवल शिक्षकों की सेवा शर्तों में सुधार होगा, बल्कि उन्हें राज्य सरकार के अन्य कर्मियों के समान सुविधाएं भी मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और शिक्षा विभाग का उद्देश्य योग्य और सक्षम शिक्षकों को स्थायी और सम्मानजनक सेवा व्यवस्था प्रदान करना है, और सक्षमता परीक्षा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


चौथी सक्षमता परीक्षा का आयोजन सितंबर और अक्टूबर 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा की तिथियां 24 से 27 सितंबर, 12 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2025 निर्धारित थीं। विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग दिनों में परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 12 अक्टूबर को तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी, जिसे बाद में 22 अक्टूबर 2025 को दोबारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। बोर्ड के अनुसार, पुनर्परीक्षा में सभी आवश्यक तकनीकी सुधार किए गए थे, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


बिहार बोर्ड द्वारा सक्षमता परीक्षा का यह चौथा चरण था। इससे पहले पहला चरण 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 1 लाख 99 हजार 27 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 1 लाख 87 हजार 818 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इस चरण का पास प्रतिशत लगभग 94 प्रतिशत रहा था, जिसे बोर्ड ने बड़ी उपलब्धि बताया था।


इसके बाद सक्षमता परीक्षा-2.0 का आयोजन 23 से 26 अगस्त 2024 के बीच किया गया। इस परीक्षा में 81 हजार 348 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 66 हजार 143 अभ्यर्थी सफल हुए। इस चरण का पास प्रतिशत करीब 81 प्रतिशत रहा। वहीं सक्षमता परीक्षा-3.0 का आयोजन 23 से 25 जुलाई 2025 के बीच किया गया था। इस चरण में कुल 24 हजार 436 अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन मूल्यांकन अपेक्षाकृत कड़ा होने के कारण केवल 7 हजार 893 अभ्यर्थी ही सफल हो सके। इस चरण का पास प्रतिशत लगभग 32 प्रतिशत रहा, जो अब तक का सबसे कम रहा।


सक्षमता परीक्षा-4.0 में विभिन्न कक्षाओं के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की भागीदारी और सफलता का प्रतिशत संतुलित रूप से सामने आया है। कक्षा 1 से 5 के लिए कुल 13,726 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 4,182 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। कक्षा 6 से 8 के लिए 387 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 266 शिक्षकों ने सफलता प्राप्त की। कक्षा 9 और 10 के लिए 593 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 354 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 11 और 12 के लिए कुल 231 शिक्षक परीक्षा में बैठे, जिनमें से 130 शिक्षकों को सफलता मिली।


बोर्ड के अनुसार, इस परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 8,501 महिला और 6,435 पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी थे। परीक्षा परिणाम में कुल 2,725 महिला शिक्षक अभ्यर्थियों को सफलता मिली, जबकि 2,227 पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। बोर्ड ने इसे महिला शिक्षकों की बढ़ती भागीदारी और सफलता का सकारात्मक संकेत बताया है।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके बाद राज्यकर्मी का दर्जा देने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट और सूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी अफवाह से बचें।