मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
09-Feb-2025 08:33 AM
By First Bihar
Bihar Police : बिहार पुलिस में अपनी सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए यह काफी काम की खबर है। अब राज्य के अंदर एक ही जगह पर 8 साल से अधिक समय से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाएगा। इसको लेकर लिस्ट मांग ली गई है। राज्य के सभी 12 पुलिस रेंज या क्षेत्र में 8 वर्ष या उससे अधिक समय से तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का तबादला किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को भेजा है।
पुलिस मुख्यालय के तरफ से एक पत्र लिखा गया है जिसमें ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तलब की गई है। जो 8 साल से अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात है। पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग की अस्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी आईजी - डीआईजी अपने क्षेत्राधीन कार्यरत सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के ऐसे पुलिसकर्मी की कोठी बार सूची मुहैया कराएं जिनकी क्षेत्रावधि 8 वर्ष या उससे अधिक हो गई है। यह सूची 15 फरवरी तक मांगी गई है।
वहीं, क्षेत्र अवधि की गणना के लिए कटऑफ की तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही यह प्रमाण पत्र भी मांगा गया है कि निर्धारित अवधि के अंतर्गत जिले में किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी का नाम शेष नहीं है। भविष्य में ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो उसके लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस पत्र के साथ ही पुलिसकर्मियों की सूची बनाने के लिए एक निर्धारित प्रारूप भी दिया गया है इसमें पुलिस अधिकारी व कर्मी का नाम, गृह जिला, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, वर्तमान एवं पूर्व स्थापना की विवरणी आदि भेजनी है।
पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर मुख्यालय में वर्ष 2022 में नया आदेश जारी किया था। इसके अंतर्गत सेवानिवृत्ति की निकटता का आधार छोड़कर किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी का पदस्थापन उनके गृह जिला में कहीं नहीं किया जाएगा।अगर किसी जिले या क्षेत्र में कोई पदाधिकारी पहले काम कर चुका है तो दोबारा उसका तबादला उसे जिले या क्षेत्र में नहीं होगा चाहे वह कार्यकाल कितना भी छोटा क्यों ना रहा हो।