फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल
03-Apr-2025 01:22 PM
By KHUSHBOO GUPTA
Bihar News: ऑनलाइन गेमिंग की लत आजकल के युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से है, जहां पबजी गेम खेलने से रोकने पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना अगमकुआं इलाके की है। मृतक विकास कुमार की शादी महज एक साल पहले हुई थी। परिजनों के मुताबिक, ऑनलाइन गेम खेलने की लत को लेकर पत्नी से अक्सर मृतक का विवाद होता था।
बताया जा रहा है कि बुधवार को युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों के मुताबिक, विकास पहले दिल्ली में काम करता था, लेकिन हाल ही में वह घर लौटा था। उसे पबजी खेलने की लत थी, जिससे उसकी पत्नी परेशान थी और उसे गेम छोड़ने के लिए कहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। परिवारवालों ने बताया कि विकास पहले भी आत्महत्या करने की धमकी दे चुका था।
घटना के समय विकास की पत्नी घर पर नहीं थी। चैती छठ के मौके पर वह अपने मायके गई हुई थी। दोनों खेमनीचक में किराए के मकान में रहते थे। पत्नी के घर से जाने के बाद विकास अकेला था, इसी दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।