ब्रेकिंग न्यूज़

Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन! Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, छोटी सी गलती और शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन Vice President Statement Controversy: "राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया" उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल का तीखा पलटवार! Bihar Politics: सुपौल के बीरपुर में VIP की पंचायत स्तरीय बैठक सम्पन्न, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar News: शाहाबाद में पहली बार अंतरप्रांतीय रात्रि घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन BJP Dilip Ghosh wedding: 61 वर्षीय भाजपा नेता दिलीप घोष बनेंगे दूल्हा, पार्टी कार्यकर्ता रहीं रिंकू बनेंगी हमसफ़र! Bihar Crime News: उधार चाऊमीन नहीं देना पड़ा भारी, बदमाशों ने धारदार हथियार से कर दिया लहूलुहान; मरने के लिए कुएं में फेंका

Bihar News: बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही, PMCH से फरार हुआ रेप का आरोपी

Bihar News: बिहार पुलिस के लिए एक शर्मिंदगी भरा मामला सामने आया है। छपरा जिले का रेप और अन्य मामलों का नामजद आरोपी धनंजय सिंह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है।

Bihar News

06-Apr-2025 10:23 AM

Bihar News: जानकारी के मुताबिक़ यह घटना तब हुई, जब उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) लाया गया था। शनिवार सुबह यह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस चूक ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? 


छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गाँव का रहने वाला धनंजय सिंह रेप के एक मामले में आरोपी था। कोर्ट की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने उसे 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियाँ शुरू हो गईं, जिसके बाद पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हुआ। हालत न सुधरने पर उसे छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में भेजा गया। वहाँ से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए PMCH रेफर कर दिया। शनिवार सुबह PMCH में इलाज के दौरान वह पुलिस की नजरों से ओझल हो गया और फरार हो गया।


जानकारी के मुताबिक, धनंजय सिंह को PMCH में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत में सुधार हो रहा था। डॉक्टर उसे डिस्चार्ज करने की तैयारी में थे। लेकिन इसी बीच उसने मौका देखकर पुलिस को चकमा दे दिया। बताया जा रहा है कि वह सुबह के वक्त हॉस्पिटल से भाग निकला। इस घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया। आखिर इतने गंभीर मामले के आरोपी को कैसे इतनी आसानी से भागने का मौका मिल गया? 


इस घटना के बाद छपरा के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आरोपी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया है। सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, जमादार अजय प्रजापति, चौकीदार मितेंद्र राय, रमेश कुमार राय और रामबराई राय से स्पष्टीकरण माँगा गया है। एसएसपी ने कहा, “यह गंभीर लापरवाही का मामला है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।


पुलिस ने धनंजय सिंह की तलाश के लिए कई टीमें बनाई हैं। छपरा और पटना के आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। साथ ही, यह जाँच की जा रही है कि क्या उसे फरार होने में किसी की मदद मिली। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की साख को ठेस पहुँचाई है, बल्कि पीड़ित पक्ष के लिए भी चिंता बढ़ा दी है। कोर्ट में चल रहे केस पर इसका क्या असर पड़ेगा, यह देखना बाकी है।