ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश

Bihar News: बिहार और झारखंड में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए रेट और सुविधाएं

Bihar News: अब बिहार-झारखंड के लोगों को खास मौकों पर हेलीकॉप्टर की सुविधा लेने के लिए किसी अन्य राज्य के एंजेंसियों की सेवा लेने की जरुरत नहीं है. उन्हें उचित मूल्य पर अब युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगी.

Bihar News

03-Apr-2025 12:57 PM

By First Bihar

Bihar News: महानगरों की तरह अब बिहार और झारखंड राज्य में भी हेलीकॉप्टर की सेवाएं शुरू होने जा रही हैं, यहां अच्छी बात यह है कि प्रदेश के ही युवा एवं उद्द्यमी इस सेवा का संचालन करते नजर आएँगे. अब आपको इन दोनों राज्यों में से कहीं भी जाना है तो आप रांची से उस स्थान के लिए सीधा हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं. विशेष बात यह भी है कि हेलीकॉप्टर के लिए न्यूनतम दरें इस दौरान निम्नतम रहने वाली हैं, ताकि भविष्य में महानगरों की तरह यहां भी उड्डयन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके.


इन यात्राओं के लिए दरें प्रति घंटे के हिसाब से निर्धारित की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक़ शुरुआत में शादी समारोह, पार्टियां, या आपात सेवाओं के लिए इन हेलीकॉप्टरों की उपलब्धता होगी. जिसके बाद में एयर एम्बुलेंस या अन्य ख़ास आयोजनों के लिए भी आप यहां से हेलीकॉप्टर किराए पर ले सकते हैं. बताते चलें कि इस सेवा की शुरुआत ‘युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा की गई है. जानकारी के मुताबिक़ इस कंपनी के पास 10 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. जिनमें 4 सीटों से लेकर 12 सीटों वाले हेलीकॉप्टर तक शामिल हैं.


गौरतलब है कि आजकल ख़ास समारोहों के आयोजनों के लिए हेलीकॉप्टर का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, अब तक इसके लिए राज्य के बाहर स्थित एजेंसियों की मदद ही ली जाती रही थी, लेकिन अब इस दिशा में बदलाव होने जा रहा और लोग यहीं से इस सेवा का लाभ ले सकेंगे. केवल यही नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम व चुनाव के दौरान तो इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग और भी धरल्ले से होता है. ऐसे में काफी लोगों को इस शुरू होने जा रही महत्वपूर्ण सेवा का लाभ मिलेगा.


वर्तमान रेट की बात करें तो अभी इन हेलीकॉप्टरों का किराया प्रति घंटे एक से डेढ़ लाख रुपए निर्धारित किया गया है. उपलब्धता के आधार पर रेट ऊपर नीचे होना भी संभव है. इनके अलावा आपको GST का 18 प्रतिशत भी देना होगा. केवल यही नहीं लैंडिंग के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति व अन्य आवश्यक खर्चे भी बुकिंग कराने वाली पार्टी को ही उठाने होंगे.