BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक
04-May-2025 12:34 PM
By Viveka Nand
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. चुनावी साल होने की वजह से सभी राजनीतिक पार्टियां जातीय रैली कर गोलबंदी में जुटी हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव अति पिछड़ी जातियों को लुभाने में जुटे हैं. आरजेडी ने 3 मई को पटना में ‘अति पिछड़ा जगाओ’ रैली का आयोजन किया . रैली को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नई सरकार अति पिछड़ों को मान-सम्मान देगी. तेजस्वी के इस बयान के बाद जेडीयू ने उन्हें आईना दिखाया है. नीतीश कुमार की पार्टी ने बिहार की जनता को बताया कि, देखिए..राजद का चरित्र कैसा है.
राजद में कहां है अति पिछड़ा ?
एक तरफ तेजस्वी यादव अति पिछड़ों को बढ़ाने, मान-सम्मान देने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ सभी महत्वपूर्ण पद या तो परिवार में या फिर दूसरी जाति के नेताओं को दिया गया है. अति पिछड़ा समाज के एक भी नेता को महत्वपूर्ण पद नहीं दिया गया है. जेडीयू ने इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव को आइना दिखाते हुए, बिहार के अति पिछड़ों को सचेत किया है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव के कथित अति पिछड़ा प्रेम का मजाक उड़ाया है. उन्होंने राजद के अंदर पद और नेताओं की लिस्ट जारी की है.
जेडीयू ने तेजस्वी का उड़ाया मजाक
जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद कहते हैं, '' आज मुझे ज्ञात हुआ है कि RJD में सभी शीर्ष पदों पर अतिपिछड़ा वर्ग के नेता हैं ? देखिए...RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष- लालू यादव , RJD का लोकसभा में नेता - अभय कुशवाहा, RJD का राज्यसभा में नेता- प्रेमचंद गुप्ता, RJD का बिहार विधानसभा में नेता - तेजस्वी यादव , RJD का विधान परिषद में नेता- राबड़ी देवी.'' उन्होंने बिहार की जनता को बताया कि इसमें अति पिछड़ा कहां हैं? क्या राजद के अति पिछड़ा समाज के नेता इसके काबिल नहीं हैं ?
रैली में तेजस्वी यादव ने क्या कहा था ?
पटना में ‘अति पिछड़ा जगाओ’ रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमें एक मौका दीजिए, इनका इलाज जरूर होगा। अपराध और भ्रष्टाचार करने वाला जेल जाएगा। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर नीतीश कुमार को हाइजैक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब नई सरकार बनेगी, जो तेजी से अति पिछडों को मान-सम्मान देगी। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे अधिक गरीबी,बेरोजगारी और पलायन अति पिछड़ा समाज में है।