बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
04-Apr-2025 05:07 PM
By First Bihar
Bihar Education News: बिहार के एक जिले में ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं, जिनके खिलाफ वर्तमान पदस्थापन वाले स्थान पर गड़बड़ी करने के आरोप में जनवरी 2025 में पहली दफे विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश हुआ। पहली रिपोर्ट आई नहीं, दूसरे मामले में दूसरी विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने उक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दो महीने में दूसरी बार जारी किया है.
गंभीर आरोपों में घिर डीईओ संजीव कुमार
मामला पूर्वी चंपारण(मोतिहारी ) से जुड़ा है. मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग के निदेशक(प्रशासन) ने 15 जनवरी 2025 को विभागीय कार्यवाही चलाने का पहला पत्र जारी किया. यह कार्यवाही अभी चल ही रही है, अब दूसरी विभागीय कार्यवाही का आदेश 28 मार्च को निदेशक(प्रशासन) की तरफ से ही जारी की गई है. 15 जनवरी 2025 के शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार की सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन बेंच-डेस्क क्रय में गड़बड़ी करने के आरोप हैं. ऐसे में इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया जाता है. इनके खिलाफ वृहद जांच की आवश्यकता है. ऐसे में विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया जाता है.
डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का दूसरा आदेश 28 मार्च को
पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं एवं 11वीं की गोपनीय वार्षिक सामग्री को सुरक्षित ढंग से नहीं रखने, प्रश्न पत्रों को विद्यालय में ससमय वितरित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति नहीं करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल को यह विश्वास हो रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजीव कुमार ने ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. ऐसे में इन आरोपों की वृहद जांच के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करना जरूरी है. 28 मार्च को निदेशक प्रशासन की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर संचालन पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही संपन्न कर अपना प्रतिवेदन दें .इसी आरोप में पूर्वी चंपारण जिले के माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है.