Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन! Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, छोटी सी गलती और शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन Vice President Statement Controversy: "राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया" उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल का तीखा पलटवार! Bihar Politics: सुपौल के बीरपुर में VIP की पंचायत स्तरीय बैठक सम्पन्न, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar News: शाहाबाद में पहली बार अंतरप्रांतीय रात्रि घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन BJP Dilip Ghosh wedding: 61 वर्षीय भाजपा नेता दिलीप घोष बनेंगे दूल्हा, पार्टी कार्यकर्ता रहीं रिंकू बनेंगी हमसफ़र!
04-Apr-2025 05:07 PM
Bihar Education News: बिहार के एक जिले में ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं, जिनके खिलाफ वर्तमान पदस्थापन वाले स्थान पर गड़बड़ी करने के आरोप में जनवरी 2025 में पहली दफे विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश हुआ। पहली रिपोर्ट आई नहीं, दूसरे मामले में दूसरी विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने उक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दो महीने में दूसरी बार जारी किया है.
गंभीर आरोपों में घिर डीईओ संजीव कुमार
मामला पूर्वी चंपारण(मोतिहारी ) से जुड़ा है. मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग के निदेशक(प्रशासन) ने 15 जनवरी 2025 को विभागीय कार्यवाही चलाने का पहला पत्र जारी किया. यह कार्यवाही अभी चल ही रही है, अब दूसरी विभागीय कार्यवाही का आदेश 28 मार्च को निदेशक(प्रशासन) की तरफ से ही जारी की गई है. 15 जनवरी 2025 के शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार की सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन बेंच-डेस्क क्रय में गड़बड़ी करने के आरोप हैं. ऐसे में इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया जाता है. इनके खिलाफ वृहद जांच की आवश्यकता है. ऐसे में विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया जाता है.
डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का दूसरा आदेश 28 मार्च को
पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं एवं 11वीं की गोपनीय वार्षिक सामग्री को सुरक्षित ढंग से नहीं रखने, प्रश्न पत्रों को विद्यालय में ससमय वितरित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति नहीं करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल को यह विश्वास हो रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजीव कुमार ने ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. ऐसे में इन आरोपों की वृहद जांच के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करना जरूरी है. 28 मार्च को निदेशक प्रशासन की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर संचालन पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही संपन्न कर अपना प्रतिवेदन दें .इसी आरोप में पूर्वी चंपारण जिले के माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है.