ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर परिवहन विभाग ने की सख्त कार्रवाई, बिहार में 4488 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, 497 रद्द

बिहार परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 4488 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित और 497 लाइसेंस रद्द किए। तेज गति, ओवरलोडिंग, रेड लाइट जंप और रैश ड्राइविंग जैसी गतिविधियों पर विशेष कार्रवाई की गई।

bihar

17-Dec-2025 06:02 PM

By First Bihar

PATNA:  ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। 4488 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया है वही 497 का लाइसेंस रद्द किया है। लाइसेंस निलंबन के बाद सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर लाइसेंस को रद्द किया जायेगा। बार-बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। लाइसेंस रद्द होने के बाद नए लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन करना होगा और ड्राइविंग टेस्ट भी पास करना होगा। यदि आप भी इस यातायात के नियमों को तोड़ते हैं तो अब सावधान हो जाइए नहीं तो लाइसेंस के लिए फिर से टेस्ट देना पड़ जाएगा। 


सड़क सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग ने राज्यभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। परिवहन, पुलिस एवं यातायात पुलिस की अनुशंसा के आधार पर 4488 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, जबकि 497 वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं।


निलंबन के बाद पुनः गलती करने पर रद्द किया जायेगा लाइसेंस

परिवहन सचिव श्री राज कुमार ने बताया कि निलंबन के बाद भी वाहन चालक पुनः यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। लाइसेंस रद्द किये जाने की स्थिति में वाहन चालकों को फिर से नए लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा एवं ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। 


नियमित रुप से चलता रहेगा यह अभ्यास

परिवहन सचिव ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध यह कार्रवाई नियमित अभ्यास के रुप में जारी रहेगा। तेज गति से वाहन चलाना, लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग, क्षमता से अधिक लोड ढोना तथा बार-बार नियमों का उल्लंघन करने जैसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। ऐसे चालकों के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन अथवा रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।


आदतन उल्लंघनकर्ताओं पर विशेष कार्रवाई

परिवहन सचिव ने कहा कि जो वाहन चालक बार-बार यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, उनके ड्राइविंग लाइसेंस को स्थायी रूप से भी रद्द किया जा सकता है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन कर स्वयं के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


पुलिस की अनुशंसा पर व्यापक कार्रवाई

पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में 2983 लाइसेंस निलंबित एवं 393 लाइसेंस रद्द किए गए हैं। प्राप्त अनुशंसा पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं पटना सहित कई जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारियों द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए 1065 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित तथा 104 लाइसेंस रद्द किए गए हैं।


इन उल्लंघनों पर सबसे अधिक कार्रवाई

- बार-बार सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

- ओवरस्पीडिंग

- रेड लाइट जंप

- रैश ड्राइविंग

- ओवरलोडिंग

- बिना हेलमेट/सीट बेल्ट वाहन चलाना

- रॉन्ग साइड ड्राइविंग

तकनीक आधारित निगरानी से सख्त प्रवर्तन

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन ANPR कैमरों के माध्यम से उल्लंघनकर्ताओं की पहचान की जा रही है। साथ ही, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।