Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन...इस रूट पर दौड़ेगी यह रेलगाड़ी,जानें Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी
20-Feb-2025 04:03 PM
PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नये प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति की है. मोहन प्रकाश के बदले बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी कृष्णा अल्लावारु गुरुवार को पटना पहुंच गये. लेकिन बिहार में कदम रखते ही अपने इरादे साफ कर दिये. बिहार में कांग्रेस अब पुराने ढ़र्रे पर नहीं चलेगी.
नये प्रभारी को चेहरा दिखाने की होड़
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश प्रभारियों को बड़ी जिम्मेवारी दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया है कि किसी भी राज्य में पार्टी के प्रदर्शन के लिए वहां के प्रभारी जिम्मेवार होंगे. इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि प्रभारी ही सारे बड़े फैसले लेंगे. लिहाजा कांग्रेस के नये प्रदेश प्रभारी जब पटना पहुंचे तो कांग्रेसियों में उन्हें अपना चेहरा दिखाने की होड़ मच गयी.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने बड़ी गर्मजोशी से अपने प्रभारी का स्वागत किया. सदाकत आश्रम में बिहार प्रभारी के स्वागत में आज त्योहार जैसा माहौल दिखा. अमूमन पार्टी के कार्यक्रम से गायब रहने वाले नेता भी आश्रम में नजर आए। पटना पहुंचते ही अल्लावारु ने साफ कर दिया की पार्टी अपनी पूरी ताकत से लड़ेगी भी और जीतेगी भी.
चुनाव में बारात नहीं रेस के घोड़े दौड़ायेंगे
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने पार्टी नेताओं से कहा कि कांग्रेस नये तरीके से चलेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का साफ कहना है कि अब चुनाव में बरात के नहीं रेस के घोड़े दौड़ाए जाएंगे. बिहार की विधानसभा चुनाव भी इसी तर्ज पर लड़ा जायेगा. क्योंकि दिल्ली की लोकसभा तक पहुंचने का रास्ता बिहार से होकर ही गुजरता है.
खुसुरफुसुर नहीं चलेगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह औऱ दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कृष्णा अल्लावारु ने गुटबाजी करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को चेताया. उन्होंने कहा कि गुटबाजी या खुसुरफुसुर से कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती है. इसलिए हर हाल में इसे रोकना होगा. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता और नेता के साथ मिलकर काम करूंगा.
सारे जिलों का दौरा करेंगे
कृष्ण ने घोषणा की कि वे जल्द ही बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे. जिलों के दौरे के उनके कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होगी. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस को उसकी पुरानी ताकत वापस दिलाने की जिम्मेदारी मुझे दी गई है और मैं इसे पूरी मजबूती से निभाऊंगा. चुनौती कैसी भी हो, मैं उससे भागूंगा नहीं, उसका सामना करूंगा.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस को कोई भी पार्टी या संगठन हरा नहीं सकता. कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है. उन्होंने कहा कि आप, यहां बैठे तमाम लोग 'सिंह' हैं जो कभी पराजित नहीं होते हैं. इससे पहले, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने अल्लावारु का स्वागत किया और कहा कि युवा प्रभारी के साथ मिलकर पार्टी को बिहार में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शक्ति पूरी ऊर्जा और ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और बिहार में हम सरकार बनाएंगे.