बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव के बीच राबड़ी देवी पर केंद्रित महारानी वेब सीरीज-4 का ट्रेलर लांच;महज संयोग या कोई प्रयोग Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट Betting Markets In India: भारत में कितने सट्टा बाजार? जानिए आज हर एक का पूरा लेखा-जोखा!
04-Feb-2025 03:46 PM
By Viveka Nand
Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई थी. बैठक में कुल 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों में जो घोषणाएं की हैं, उस पर कैबिनेट से मुहर लगी है. बिहार मंत्रिपरिषद ने आज दो सरकारी चिकित्सकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया.
दो चिकित्सक सेवा से बर्खास्त
सदर अस्पताल जमुई के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर 27 जुलाई 2016 से लगातार अनुपस्थित रह रहे. इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गई. जिसमें आरोप प्रमाणित पाया गया.अब बिहार कैबिनेट ने डॉक्टर प्रेम प्रकाश शंकर के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है .वहीं सहरसा जिले के महिषी राजनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नागेंद्र नाथ भी 29 जून 2017 से लगातार अनुपस्थित थे. अब इन्हें सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है. बिहार कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी.
कैबिनेट की इस बैठक में मुख्य रूप से सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जुड़ी घोषणाओं पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में जिलेवार दौरा कर रहे हैं. हर जिले में सीएम की ओर से कई विकास योजना शुरू करने की घोषणा की जा रही है. आज की कैबिनेट की बैठक में उन्हीं एजेंडों पर मुहर लगी है. दरभंगा और पूर्णिया बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान मंदिर के विकास में 90 करोड़ 27 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।
इन योजनाओं को मिली मंजूरी
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित जिन योजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें हाजीपुर में जलजमाव दूर करने के लिए पानी की निकासी के लिए परियोजना को मंजूरी दी गयी है. दरभंगा जिले में गंगासागर और दीघी झीलों के जीर्णोद्धार को मंजूरी मिली है. दरभंगा में बस स्टैंड बनाने को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिली है. इस पर 83 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जायेगी. वहीं, पूर्णिया में भी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. इस पर 56 करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे.