शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
17-Apr-2025 09:02 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में अवैध खनन पर खान विभाग सख्त नजर आ रही है। औरंगाबाद में बालू जब्त किया गया है और FIR भी दर्ज किया गया है। अवैध खनन पर सरकार ने एक्शन लिया है। विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल कसा जाएगा।
बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में खनिज संसाधनों के संरक्षित एवं विधिसम्मत उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध खनन, परिवहन तथा खनिज भंडारण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसलिए हमने विभाग को निदेशित किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता की आसूचना को गंभीरता से लिया जाए । आसूचना के सही पाए जाने की स्थिति में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री विजय सिन्हा ने आगे कहा कि इसी क्रम में विभाग को औरंगाबाद जिला अंतर्गत बालू के अवैध भंडारण, बिना वैध भुगतान के संचालित ईंट भट्टों तथा जिला खनन कार्यालय में पदस्थापित एक ऑपरेटर द्वारा अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई। उक्त परिवाद पत्र को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।
जांच दल को यह निर्देश दिया गया कि वह स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करे एवं आरोपों की वस्तुनिष्ठ जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करे। जांच दल द्वारा औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत जांच की गई। इस दौरान बालू के अवैध भंडारण के संबंध में ठोस साक्ष्य पाए गए। जांच दल द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में यह उल्लेखित किया गया कि अवैध खनन एवं भंडारण की गतिविधियों को रोकने में जिला खनन कार्यालय की भूमिका असंतोषजनक रही है। विशेष रूप से सहायक निदेशक तथा खान निरीक्षक द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरती गई है। इनकी निष्क्रियता एवं उदासीनता के कारण अवैध खनन को बढ़ावा मिला।
जांच के दौरान 51,000 घनफीट अवैध रूप से भंडारित बालू की पहचान कर उसे जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना एवं रिसियप थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।जांच प्रतिवेदन में यह भी उल्लेखित है कि जिला खनन कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर/कार्यपालक सहायक द्वारा अवैध वसूली की गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है। उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
विभाग द्वारा इन सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि दोषियों को नियमानुसार दंडित किया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। खान एवं भूतत्व विभाग स्पष्ट रूप से यह संदेश देना चाहता है कि राज्य में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग खनिज संसाधनों के न्यायसंगत एवं विधिसम्मत दोहन हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। इसी दिशा में भविष्य में भी सतत निरीक्षण, औचक जांच तथा कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी।