ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

Ananat singh vs Sonu Monu : गैंगस्टर सोनू- मोनू के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी ! अनंत सिंह के साथ गैंगवार से जुड़ा है मामला

Ananat singh vs Sonu Monu : मोकामा गोलीगांड मामले में अब पुलिस जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने वाली है। पुलिस ने इसको लेकर सभी तैयारी भी कर ली है।

Ananat singh vs Sonu Monu

08-Feb-2025 11:28 AM

By First Bihar

Ananat singh vs Sonu Monu : बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में 22 जनवरी को पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच हुई गोलीबारी मामले में अब पुलिस बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस मामले में पटना पुलिस ने पचमहला थाने में एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू ने सरेंडर कर दिया। हालांकि, मोनू अभी भी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अब इसी को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है। 


बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब मोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने जा रही है। यदि वह जल्द सरेंडर नहीं करता, तो उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके साथ ही, सार्वजनिक स्थलों पर इश्तेहार चस्पा किए जाएंगे, ताकि उसकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा सके। वहीं मोनू का भाई सोनू फिलहाल जेल में बंद हैं। अनंत सिंह की रिहाई को लेकर भी बीते दिन कोर्ट में सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने रिहाई अपील को खारिज कर दिया। 


पटना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस पूरी सक्रियता से काम कर रही है। मोकामा में पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन अब पुलिस ने इन पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। मोनू सिंह पर दबाव बनाने के लिए कोर्ट में इश्तेहार जारी करने का आवेदन दिया गया है। उम्मीद है कि एक-दो दिनों में आदेश मिल जाएगा। यदि अगले सप्ताह तक मोनू सिंह गिरफ्तार नहीं होता या आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी।


वहीं, पुलिस का साफ कहना है कि यदि मोनू जल्द सरेंडर नहीं करता, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया और सख्त की जाएगी। अब देखना होगा कि मोनू खुद पुलिस के सामने आता है या फिर प्रशासन को उसके खिलाफ बड़े कदम उठाने पड़ेंगे। बुधवार (22 जनवरी) की शाम हुए मोकामा गोलीबारी हुई। 


बताया जा रहा है कि सोनू मोनू ने अपने मुंशी मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था जिसके बाद मुंशी ने बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह से मदद मांगी। अनंत सिंह ने पहले अपने समर्थकों को मुंशी के घर पर ताला खुलवाने भेजे इसके बाद वो खुद भी वहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली भी लगी। इसके बाद से ही मोकामा में तनावपूर्ण माहौल था। वहीं शुक्रवार (24 जनवरी ) की सुबह सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने भी बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 


इधर, इस मामले में एक एफआईआर मुकेश सिंह नाम के शख्स के द्वारा कराई गई थी। जिसमें सोनू मोनू पर उसके घर में ताला लगाने का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस ने भी एक मामला दर्ज किया था जिसमें अनंत सिंह पर पुलिस कर्मियों को धक्का मुक्की करने, गाली गलौज करने सहित अन्य किस्म के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में अनंत सिंह के साथ-साथ सोनू मोनू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं।