ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक

तीन दिन, बेमिसाल आयोजन! ककोलत महोत्सव में क्या होगा खास, जानिए पूरी डिटेल्स

नवादा में कला महोत्सव के अंतर्गत ककोलत महोत्सव का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा। 28 फरवरी को हरिश्चंद्र स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें सलमान अली और मैथिली ठाकुर प्रमुख हैं।

kakolat

23-Feb-2025 08:33 AM

By First Bihar

नवादा जिले को नई पहचान दिलाने के लिए इस बार ककोलत जलप्रपात के नाम से भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 28 फरवरी को नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में ककोलत महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस महोत्सव को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।


ककोलत महोत्सव में देश भर के नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे। मशहूर गायक सलमान अली और मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज से नवादा के लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह पहली बार है कि ककोलत महोत्सव इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे जिले के पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।


महोत्सव के दौरान स्थानीय व्यापारियों और हस्तशिल्प कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। स्थानीय व्यंजन, हस्तनिर्मित वस्त्र और हस्तशिल्प वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे क्षेत्रीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। इच्छुक दुकानदार जिला प्रशासन से संपर्क कर स्टॉल लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ककोलत जलप्रपात पहले से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है, लेकिन इसके जीर्णोद्धार के बाद इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है। इस महोत्सव के जरिए जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


27 फरवरी, 2025: कला महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुभारंभ होगा। इस दिन मगधी सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मगध की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फरोगे-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला और मुशायरा का भी आयोजन होगा, जिसमें उर्दू भाषा और साहित्य के प्रति उत्साही लोग भाग लेंगे। एलईडी वैन प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण भी इस दिन के प्रमुख आकर्षण होंगे। शाम को सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक सलमान अली अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लेंगे।


28 फरवरी, 2025: ककोलत महोत्सव की धूम रहेगी। इस दिन ककोलत महोत्सव के साथ-साथ वसंत पंचमी और मकर संक्रांति महोत्सव भी मनाए जाएंगे। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे सुलेख, मेहंदी, चित्रकला, रंगोली और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रतिभागी अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कबड्डी, पतंगबाजी और रेत कला प्रदर्शनी भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगी।


1 मार्च, 2025: मगही महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मगही भाषा और साहित्य सम्मेलन-सह-कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें मगही भाषा और साहित्य के विकास पर चर्चा की जाएगी। मगही फिल्म प्रदर्शनी में मगही सिनेमा की झलक देखने को मिलेगी। मगही नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो मगध की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगे।