ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

Bihar News: बिहार में मिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूली छात्रा को रौंदा, अवैध खनन पर फिर उठे सवाल

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने सातवीं कक्षा की छात्रा को रौंद डाला. इस हादसे में छात्रा का पैर टूट गया और बुरी तरह से घायल हो गई. अब इलाके के लोग अवैध खनन पर सवाल उठा रहे हैं.

Bihar News

16-Dec-2025 01:26 PM

By MANOJ KUMAR

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सातवीं कक्षा की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मिट्टी लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा का पैर टूट गया।


घायल छात्रा की पहचान रजवाड़ा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंजलि कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, अंजलि स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाहर निकली थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।


घायल छात्रा के पिता श्रवण सहनी ने बताया, "मेरी बेटी स्कूल से निकल रही थी, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसका पैर बुरी तरह टूट गया है।" दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को घेर लिया, हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा। 


घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग स्कूल के पास इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक आस-पास का ही रहने वाला है। लोगों के दबाव और समझाने-बुझाने पर ट्रैक्टर मालिक ने घायल बच्ची के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


इस घटना ने एक बार फिर मुसहरी इलाके में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन के खेल को उजागर कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मुसहरी का राजवाड़ा क्षेत्र, विशेषकर बांध वाला इलाका, अवैध रूप से मिट्टी और सफेद बालू के खनन के लिए जाना जाता है।


जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है और मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई का दावा किया जाता है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के दावों के बावजूद अवैध खनन का यह खेल एक भी दिन नहीं रुका है। मुजफ्फरपुर के मुसहरी और कांटी इलाके में, चाहे वह राजवाड़ा बांध हो या अहियापुर का संगम घाट, हर जगह खनन माफिया सक्रिय हैं। अक्सर इन्हीं अवैध खनन में लगे ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।


पूरे मामले में पूछे जाने पर मुसहरी थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया, "सड़क दुर्घटना में एक बच्ची घायल हुई है। गाड़ी मालिक द्वारा ही बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले को देख रही है। परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"