बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR Bihar Cabinet Meeting: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला- सेना-अद्धसैनिक बलों से रिटाय़र 17000 जवान होंगे बहाल... Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, कुल 31 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर BIHAR: मिथिला हाट में मिलेगा रिवर फ्रंट का आनंद, 44 एकड़ में बनेगा वर्ल्ड क्लास मॉल-होटल Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 31 एजेंडों पर लगी मुहर,जानें... भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में नई व्यवस्था, कार्यक्रम से एक दिन पहले अंचलों की होगी सख्त समीक्षा Bihar News: महिलाएं चिंता न करें...आपके खाते में जल्द ही जाने वाली 10-10 हजार रू, CM नीतीश का बड़ा ऐलान, इसके बाद 2-2 लाख मिलेगा Bihar Police Vacancy: विशेष शाखा के लिए निकली सिपाही की बहाली, इतने पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी
27-Jan-2026 03:01 PM
By First Bihar
MUNGER: 7 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद मुंगेर की कोतवाली थाने की पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुख्य शाखा के लापता सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार को ढूंढ निकाला है। लापता बैंक अधिकारी को नेपाल के काठमांडू से सकुशल बरामद किया गया। इस बात की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है। सूचना मिलने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
बता दें कि मुंगेर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्राच में तैनात सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार पिछले एक सप्ताह से रहस्यमय ढंग से लापता थे। अचानक इनके गायब होने के बाद परिजनों के साथ-साथ बैंक प्रशासन भी हैरान थे, और उनकी तलाश में लगे हुए थे। काफी खोजबीन के बाद जब कोई अता-पता नहीं चल पाया तो इसकी सूचना मुंगेर की कोतवाली थाने की पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस लापता बैंक अधिकारी की तलाश में पुलिस लग गई। आखिरकर उन्हें पुलिस ने नेपाल के काठमांडू से बरामद कर लिया।
बताया जाता है कि एसबीआई मुंगेर मुख्य शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत नवल किशोर कुमार 20 जनवरी 2026 को करीब 4 बजकर 25 मिनट पर लोन रिकवरी के काम से बैंक से निकले थे। वे अपनी सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-31 एबी-7858 है, उस बाइक से रवाना हुए थे।
इसके बाद ना तो वे घर लौटे और ना ही दोबारा बैंक पहुंचे। परिजनों और सहकर्मियों द्वारा उनके मोबाइल नंबर 8872531825 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन लगातार बंद पाया गया। जब देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों की चिंता और बढ़ गई। खोजबीन के दौरान नवल किशोर की मोटरसाइकिल खगड़िया रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर खड़ी मिली। इसकी पुष्टि उनके पिता रामा राय ने की थी।
इस मामले को लेकर एसबीआई मुंगेर के मुख्य प्रबंधक की ओर से कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। लापता बैंक अधिकारी को ढूंढते ढूंढते पुलिस नेपाल चली गयी जहां काठमांडू से पुलिस ने उन्हें खोज निकाला। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सात दिनों से लापता भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक नवल किशोर आखिरकार सकुशल अपने घर मुंगेर लौट आए हैं। पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के कारण घर छोड़कर निकले नवल किशोर ने सिलीगुड़ी से लेकर नेपाल के काठमांडू तक की यात्रा की। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। मुंगेर जिले से 20 जनवरी को लापता हुए भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक नवल किशोर मंगलवार की सुबह सुरक्षित मुंगेर पहुंच गए। उनके मुंगेर लौटने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और किला परिसर स्थित कोर्ट के पास से उन्हें बरामद कर थाना ले आई। पुलिस पूछताछ में नवल किशोर ने बताया कि 20 जनवरी की शाम करीब चार बजे वह लोन रिकवरी के सिलसिले में अपनी बुलेट बाइक से घर से निकले थे।
इसी दौरान पारिवारिक परेशानी के कारण वे मानसिक तनाव में आ गए और बिना पत्नी या परिवार को सूचना दिए खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंच गए। खगड़िया स्टेशन पर बाइक पार्क करने के बाद वे ट्रेन से सहरसा गए, फिर भागलपुर होते हुए बस से सिलीगुड़ी पहुंचे। सिलीगुड़ी में उन्होंने एक होटल में करीब दो दिन बिताए। इसके बाद 23 जनवरी को बस से नेपाल बॉर्डर पहुंचे और वहां से काठमांडू चले गए। 27 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे वे साहेबपुरकमाल स्टेशन पहुंचे, जहां से ऑटो द्वारा मुंगेर बस स्टैंड आए। बस स्टैंड पर उनकी मुलाकात गांव के एक चाचा से हुई, जिनके साथ वे किला परिसर स्थित कोर्ट पहुंचे। वहीं उनकी अपने पिता से मुलाकात हुई। पिता ने तुरंत बेटे के मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवल किशोर को थाना ले आई। मुंगेर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के अनुसार सहायक प्रबंधक पूरी तरह सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की आपराधिक घटना या अपहरण की पुष्टि नहीं हुई है। नवल किशोर ने भी अपहरण की बात से साफ इनकार किया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। फिलहाल पुलिस मामले की औपचारिक जांच कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट