बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
01-Jan-2025 02:38 PM
By First Bihar
MADHUBANI: मधुबनी में नए साल की खुशियाँ उस वक़्त मातम में बदल गईं जब एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक 5 वर्षीय बच्चे सहित पाँच लोगों को रौंद दिया। यह दर्दनाक हादसा मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के बलुआ मोहल्ले में सुबह क़रीब 9 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक बेलेनो कार अनियंत्रित होकर सूरी स्कूल से किशोरी लाल चौक जाने वाले रास्ते पर बलुआ टोल के पास नाले में जा पलटी। इस दौरान, 5 वर्षीय कोनेन, जो अपने दादा के साथ चाय-बिस्किट लेने घर से निकला था, सहित पाँच लोग कार की चपेट में आ गए।
बलुआ टोल के मोहम्मद दिलशाद के पुत्र कोनेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और बच्चे को कार के नीचे से निकाला। घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कार चला रहा 23 वर्षीय अटल विश्वास भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मधुबनी सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। अटल मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के महाराज गंज शैलहेश गहबर के पास रहने वाले हरीश चंद्र राउत का पुत्र है। घायलों में मृतक बच्चे के दादा 70 वर्षीय मोहम्मद सईद, चाय दुकानदार साजन, एक साइकिल सवार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कार में सवार महिला सहित चार लोग नए साल की खुशियाँ मनाने नेपाल के जनकपुरधाम जा रहे थे, लेकिन उनकी पिकनिक की खुशियाँ हादसे में बदल गईं। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही नगर थाना, रहिका थाना और भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुँचकर जाँच कर रही है।
घटनास्थल पर मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार और नगर निगम के डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान परिजनों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए परिजनों को मनाने में जुटी है। घटनास्थल के आस-पास का इलाका पूरी तरह से गमगीन है और मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट